सिराथू सीट से हारे केशव प्रसाद मौर्य, कहा- जनता का हर फैसला मंजूर

Keshav Maurya
अंकित सिंह । Mar 10 2022 9:38PM

अपने ट्वीट में केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फ़ैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं,एक एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूं,जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया उनके प्रति कृतज्ञता।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले के सिराथू सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रही अनुप्रिया पटेल की बड़ी बहन पल्लवी पटेल ने हराया है। पल्लवी पटेल ने लगातार केशव प्रसाद मौर्य पर बढ़त बना रखी थी। चुनावी हार के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा है कि जनता का हर फैसला मंजूर है। अपने ट्वीट में केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि सिराथू विधानसभा क्षेत्र की जनता के फ़ैसले को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं,एक एक कार्यकर्ता के परिश्रम के लिए आभारी हूं,जिन मतदाताओं ने वोट रूपी आशीर्वाद दिया उनके प्रति कृतज्ञता।

इससे पहले केशव ने दावा किया था कि यूपी में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी, जीत का कारण बूथ तक भाजपा मज़बूत संगठन होना,डबल इंजन सरकार ने ग़रीबों के लिए जीवन स्तर में सुधार,निःशुल्क राशन वितरण के साथ अति पिछड़े अति दलित वोटरों का मोदी, योगी के प्रति भरोसे के साथ सुशासन, विकास, सुरक्षा आदि मुद्दों पर कमल को मिला वोट। दूसरी ओर भाजपा ने उत्तर प्रदेश में जबरदस्त जीत हासिल की है। भाजपा 270 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़