खरगे-राहुल ने कांग्रेस को मजाक का विषय बना दिया है: उप्र के उपमुख्यमंत्री मौर्य

Keshav Prasad Maurya
ANI

मौर्य ने कहा, ‘‘अर्थिक एवं विदेशी मामलों को समझने वाले कांग्रेस के कुछेक नेता ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मोदी सरकार को लेकर जहां सकारात्मक हैं, वहीं खरगे-गांधी की जोड़ी ने ‘घोर नकारात्मकता का खोल ओढ़’ रखा है।’’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि इस ‘उबाऊ और थकाऊ जोड़ी’ ने पार्टी को ‘मजाक का विषय’ बना दिया है।

मौर्य ने शुक्रवार को ‘एक्स’ एक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे और ‘कांग्रेस के स्थायी अध्यक्ष’ श्री राहुल गांधी की उबाऊ और थकाऊ जोड़ी ने उम्रदराज पार्टी को मजाक का विषय बना दिया है।’’

उन्होंने इसी पोस्ट में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय मामलों में ‘बौनी समझ’ रखने वाली इस जोड़ी और उनकी पार्टी में दुनियादारी समझने वाले नेताओं में जमीन-आसमान का फर्क है।’’

मौर्य ने कहा, ‘‘अर्थिक एवं विदेशी मामलों को समझने वाले कांग्रेस के कुछेक नेता ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मोदी सरकार को लेकर जहां सकारात्मक हैं, वहीं खरगे-गांधी की जोड़ी ने ‘घोर नकारात्मकता का खोल ओढ़’ रखा है।’’

उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल होने के बाद से ही इस जोड़ी के चेहरों पर मातम पसरा था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर जाकर प्रहार कर दिया और सबूत भी पेश किए। यह मातम अब उनकी खुन्नस में तब्दील हो गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़