जानें कौन थे भूपेंद्र दत्त और जोगेंद्र मंडल, लोकसभा में PM मोदी ने किया जिक्र

know-who-were-bhupendra-dutt-and-jogendra-mandal-pm-modi-mentioned-in-lok-sabha
अभिनय आकाश । Feb 6 2020 3:32PM

पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी अपनी बात रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने भूपेंद्र दत्त और जोगेंद्र मंडल के नाम का जिक्र भी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि  हम पर हिंदू-मुसलमान करने का आरोप लगता है। मेरी नजर में मुसलमान सिर्फ भारतीय हैं, हिंदुस्‍तानी हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भी अपनी बात रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने भूपेंद्र दत्त और जोगेंद्र मंडल के नाम का जिक्र भी किया। आपको बतातें हैं भूपेंद्र दत्त से जुड़ी बातें।

  • भूपेंद्र कुमार दत्त एक समय ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी में थे।
  • स्वतंत्रता आंदोलन के समय उन्होंने 23 साल जेल में बिताए थे।
  • भूपेंद्र दत्त जेल में लगातार 78 दिनों तक भूख हड़ताल की थी जो कि एक रिकॉर्ड है।
  • भारत-पाकिस्तान का बटवारा होने के बाद वे पाकिस्तान में ही रूक गए थे।
  • भूपेंद्र दत्त पाकिस्तान की संविधान सभा के सदस्य थे।
  • पाकिस्तान की संविधान सभा में अल्पसंख्यक सुरक्षा पर सवाल उठाए थे।
  • 1958 में पाकिस्तान में सेना का शासन लागू हो जाने के बाद उन्होंने चार साल तक सार्वजनिक जीवन में वापसी करने का इंतजार किया। 
  • 1962 में उन्होंने पाकिस्तान और राजनीति को अलविदा कहा और वापस भारत आ गए।
  • इसे भी पढ़ें: बीजेपी सांसद का शाहीन बाग को लेकर बड़ा बयान, बहुसंख्यक सतर्क नहीं हुआ तो दिल्ली में मुगल राज दूर नहीं

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में जोगेन्द्र नाथ मंडल का नाम लिया और बताया कि उनको किस परिस्थितियों में पाकिस्तान छोड़ना पड़ा था। उन्होंने पाकिस्तान के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन उनके हिंदू होने की वजह से उनसे भेदभाव किया गया। आइए जानते हैं जोगेंद्र नाथ मंडल से जुड़ी बातें।

  • जोगेंद्र नाथ मंडल पाकिस्तान संस्थापकों में से एक थे।
  • पाकिस्तान के पहले कानून मंत्री थे जोगेंद्र नाथ मंडल।
  • जोगेंद्र नाथ मंडल मुस्लिम लीग के बड़े नेताओं में से एक थे।
  • जोगेंद्र नाथ को जिन्ना का करीबी माना जाता था। 
  • पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों से अत्याचार की आवाज उठाई तो उनकी देशभरक्ति पर संदेह किया गया।
  • जिन्ना की मौत के बाद उनके लिए हालात और खराब हो गए। 
  • 1950 को लियाकत अली के मंत्री मंडल से इस्तीफा देकर वह अपने वतन वापस लौट आए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़