Kolkata Metro: मेट्रो के आगे एक व्यक्ति कूदा, सेवा आंशिक रूप से बाधित

Kolkata Metro
प्रतिरूप फोटो
ANI
मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है और उसकी उम्र 45 वर्ष के करीब रही होगी। कालीघाट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया,‘‘ शव पटरी से हटा लिया गया है और उसे अस्पताल भेजा जा रहा है।

कोलकाता। कोलकाता के कालीघाट मेट्रो स्टेशन में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति मेट्रो के आगे कूद गया, जिसके कारण मेट्रो सेवा आंशिक रूप से बाधित हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।उसने बताया कि मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है और उसकी उम्र 45 वर्ष के करीब रही होगी। कालीघाट पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया,‘‘ शव पटरी से हटा लिया गया है और उसे अस्पताल भेजा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: हिंगोली में हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों और 150 भेड़ों की मौत

शव की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है।’’ मेट्रो रेल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह 10 बजकर करीब 10 मिनट पर हुई और इसके कारण सेवा आंशिक तौर पर बाधित हुई। मेट्रो सेवा 11 बज कर करीब 20 मिनट पर बहाल हो सकी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़