कोलकाता पुलिस ने मादक पदार्थ के तस्कर को पकड़ा, 26 करोड़ की हेरोइन बरामद

kolkata

कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शहर में मादक पदार्थ के एक तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से करीब 26 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की।

कोलकाता। कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने शहर में मादक पदार्थ के एक तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से करीब 26 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर एसटीएफ अधिकारियों ने दुर्गापुर के ‘वांछित’ मादक पदार्थ तस्कर को उस समय पकड़ लिया जब वह शनिवार आधी रात को प्रगति मैदान पुलिस थाने के तहत आने वाले इलाके कैप्टन भेरी के समीप ईएम बाइपास पर मोटरसाइकिल चला रहा था।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के हितों की कीमत पर नहीं करेंगे कोई भी गठबंधन : प्रियंका गांधी वाद्रा

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने उसके पास से करीब 5.177 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है जिसकी बाजार में कीमत 25.88 करोड़ रुपये है।’’ आरोपी पर भारतीय दंड संहिता और स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़