UP की नई सरकार में हो सकते हैं 4 डिप्टी CM, खाकी वर्दी वालों को मंत्रिमंडल में किया जा सकता है शामिल

Yogi Aditynath
प्रतिरूप फोटो

भाजपा ने योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि भाजपा 20 मार्च के बाद कभी भी नई सरकार का गठन कर सकती है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली नई सरकार में चार डिप्टी सीएम हो सकते हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से 273 पर भाजपा ने क़ब्ज़ा करते हुए सभी को चौंका दिया। इसी के साथ अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। क़रीब 3 दशक बाद किसी पार्टी ने दोबारा सत्ता हासिल की है। ऐसे में भाजपा ने योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि भाजपा 20 मार्च के बाद कभी भी नई सरकार का गठन कर सकती है। 

इसे भी पढ़ें: ना बंधन ना गठबंधन बुलडोजर वाले बाबा का यूपी की जनता ने किया अभिनंदन 

बनाए जा सकते हैं चार डिप्टी सीएम

सियासी गलियारों में चर्चा है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली नई सरकार में चार डिप्टी सीएम हो सकते हैं। इन 4 डिप्टी सीएम में तीन नए चेहरों को जगह मिलने की संभावना है। चर्चा है कि 4 में से एकमात्र डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या होंगे जिन्हें फिर से मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा बेबी रानी मोर्य, स्वतंत्र देव सिंह, ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।

क्या दिनेश शर्मा को नहीं मिलेगी जगह ?

सियासी गलियारों में दिनेश शर्मा के नाम पर भी चर्चा हो रही है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या दिनेश शर्मा को योगी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलेगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिनेश शर्मा को योगी मंत्रिमंडल के स्थान पर संगठन में कोई बड़ी ज़िम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि इसकी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। 

इसे भी पढ़ें: यूपी के चुनाव परिणामों ने किसान आंदोलन की पोल खोल कर रखी दी है 

मंत्रिमंडल में नए चेहरों को मिल सकती है जगह

कयास लगाए जा रहे हैं कि योगी मंत्रिमंडल में नए विधायकों को जगह मिल सकती है। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह का नाम भी शामिल है। इसके अतिरिक्त खाकी वर्दी वालों को भी जगह मिलने की संभावना है। जिनमें असीम अरुण और राजेश्वर सिंह शामिल हैं। आपको बता दें कि राजेश्वर सिंह लखनऊ कि सरोजनी नगर सीट से तो असीम अरुण कन्नौज सदर सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़