कृष्णा ने राहुल पर साधा निशाना, गंभीरता पर उठाए सवाल
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए हाल में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता एसएम कृष्णा ने आज कहा कि राजनीति में गंभीरता के साथ काम करने की जरूरत होती है।
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए हाल में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता एसएम कृष्णा ने आज कहा कि राजनीति में गंभीरता के साथ काम करने की जरूरत होती है। चौरासी वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व और पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के बीच संपर्क का अभाव है। एक दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए कृष्णा ने भ्रष्टाचार से कड़ाई से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की।
उत्तर प्रदेश चुनावों में हार के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष के नेतृत्व क्षमता को लेकर उठ रहे सवालों के बीच कृष्णा से गांधी की कार्यप्रणाली के संबंध में पूछा गया तो उनका कहना था, ‘‘राजनीति हिट-एंड-रन जैसा नहीं है और ना ही यह अंशकालिक नौकरी है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को नये सिरे से संगठन तैयार करने की जरूरत है लेकिन उनके मुताबिक पार्टी नेतृत्व इस चीज को लेकर ‘गंभीर नहीं’ है। करीब 50 वर्ष तक कांग्रेस में रहने के बाद जनवरी में अपनी ‘उपेक्षा’ को लेकर अप्रसन्नता जताते हुए पार्टी छोड़ने वाले कृष्णा ने कहा, ‘‘मैंने कभी किसी पद की मांग नहीं की। बस इतना चाहता था कि मेरी वरिष्ठता का सम्मान किया जाए।’’
अन्य न्यूज़