मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौपेंगे केएस ईश्वरप्पा, ठेकेदार संतोष पाटिल की आत्महत्या में सामने आया था नाम

ks eshwarappa
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

ठेकेदार संतोष पाटिल की कथित आत्महत्या मामले में कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा का नाम सामने आने के बाद उन्होंने कहा कि मैं कल मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। उन्होंने कहा कि कल मैं इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप रहा हूं, सहयोग के लिए मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं।

बेंगलुरू। हिंदू वाहिनी के नेशनल सेक्रेटरी और ठेकेदार संतोष पाटिल की मौत मामले में कर्नाटक के मंत्री के एस ईश्वरप्पा ने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। दरअसल, ठेकेदार संतोष पाटिल मंगलवार को उडुपी के एक होटल में मृत पाए गए थे और केएस ईश्वरप्पा पर ठेकेदार संतोष पाटिल को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे हैं। 

इसे भी पढ़ें: मंत्री ईश्वरप्पा के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, संतोष पाटिल के भाई ने शव लेने से किया इंकार, कहा- पहले नेता की हो गिरफ्तारी 

इस्तीफा देंगे केएस ईश्वरप्पा

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ठेकेदार संतोष पाटिल की कथित आत्महत्या मामले में कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा का नाम सामने आने के बाद उन्होंने कहा कि मैं कल मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दूंगा। उन्होंने कहा कि कल मैं इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप रहा हूं, सहयोग के लिए मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं।

इससे पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ तब तक किसी कार्रवाई से इनकार किया है जब तक प्रारम्भिक जांच पूरी नहीं हो जाती। मुख्यमंत्री ने कहा था कि ठेकेदार संतोष पाटिल की कथित आत्महत्या मामले की व्यापक जांच की जाएगी और सच्चाई सामने आएगी। 

इसे भी पढ़ें: होटल में मृत मिला ठेकेदार, सुसाइड नोट में कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा का नाम; गिरफ्तारी की मांग तेज 

कांग्रेस ने बनाया था दबाव

कांग्रेस ने संतोष पाटिल की मौत मामले में केएस ईश्वरप्पा के इस्तीफे की मांग करते हुए कर्नाटक सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने राज्यपाल से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से केएस ईश्वरप्पा को बर्खास्त करने और गिरफ्तार किए जाने की आग्रह किया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़