क्या कुमारस्वामी के बेटे निखिल लड़ेंगे कर्नाटक विधानसभा चुनाव, पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया यह बयान

Kumaraswamy
ANI Image

पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि अभिनय से राजनीति के क्षेत्र में आया उनका बेटा पार्टी की जीत के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘किसने कहा कि निखिल चुनाव लड़ेगा? उसने करीब 30-40 निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करने का फैसला किया है। निखिल विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा। ’’

मांड्या। जनता दल सेकुलर (जद-एस) के नेता एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि उनके पुत्र और पार्टी की युवा शाखा के अध्यक्ष निखिल कुमारस्वामी अगले साल होने वाले कर्नाटक विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि अभिनय से राजनीति के क्षेत्र में आया उनका बेटा पार्टी की जीत के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘किसने कहा कि निखिल चुनाव लड़ेगा? उसने करीब 30-40 निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करने का फैसला किया है। निखिल विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगा। ’’

इसे भी पढ़ें: अगले चुनाव में बेटे के लिए अपना सीट छोड़ेंगे येदियुरप्पा, कहा- अंतिम फैसला मोदी, शाह और नड्डा करेंगे  

दरअसल, पार्टी हलके में ऐसी अटकलें लगने लगी थीं कि कुमारस्वामी रामनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं और अपनी चन्नापटना सीट बेटे निखिल के लिए छोड़ सकते हैं, जबकि पत्नी अनीता कुमारस्वामी संभवत: चुनाव नहीं लड़ सकती हैं। फिलहाल अनीता कुमारस्वामी रामनगर सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। कुछ पार्टी नेताओं का कहना है कि ऐसी चर्चा है कि निखिल मांड्या से अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। वह भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुमलता अम्बरीश से मांड्या से 2019 का लोकसभा चुनाव हार गये थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़