इटावा में सरकारी स्कूल की बीम गिरने से मजदूर की मौत

Laborer
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

विष्णुकांत के मुताबिक, इस दौरान मजदूरी पर लगे पिता और पुत्र शुक्रवार शाम को जब इमारत तोड़ रहे थे, तभी अचानक बीम टूटकर हिमांशु उर्फ सूरज (22) के ऊपर गिर गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सहसों थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल की क्षतिग्रस्त इमारत को ढहाते समय एक बीम के टूटकर गिर जाने से एक युवा मजदूर की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सहसों थाना प्रभारी विष्णुकांत ने बताया कि जाजे पुरा गांव में स्थित कंपोजिट परिषदीय विद्यालय की क्षतिग्रस्त इमारत को गिराने का ठेका दिए जाने के बाद उसे तोड़ने का कार्य चल रहा था।

विष्णुकांत के मुताबिक, इस दौरान मजदूरी पर लगे पिता और पुत्र शुक्रवार शाम को जब इमारत तोड़ रहे थे, तभी अचानक बीम टूटकर हिमांशु उर्फ सूरज (22) के ऊपर गिर गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हालांकि, घटना में सूरज का पिता जयवीर बाल-बाल बच गया। थाना प्रभारी के अनुसार, हादसे की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) विजय शंकर ने तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़