Land-For-Jobs Case: ED की नई चार्जशीट पर बोले तेजस्वी यादव, हमें अदालत पर भरोसा
आरोपियों में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव समेत अन्य शामिल हैं। नई सप्लीमेंट्री चार्जशीट 1000 पन्नों की है. राउज़ एवेन्यू कोर्ट 13 अगस्त को ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेगा।
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी द्वारा पूरक आरोपपत्र दाखिल करने पर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। अपने बयान में तेजस्वी यादव ने कहा कि इससे कुछ नहीं बदलेगा। हमें अदालत पर भरोसा है और हम शुरू से कहते रहे हैं कि हमारा मामला मजबूत है और यह (आरोपपत्र) टिकेगा नहीं। यह तो महज औपचारिकता है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को नौकरी के बदले जमीन घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में नई पूरक चार्जशीट दाखिल की। ईडी ने अपनी नई चार्जशीट में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 8 लोगों को आरोपी बनाया है।
इसे भी पढ़ें: 'बिहार को नीतीश-लालू से छुटकारा दिलाना मेरी प्राथमिकता', अपनी पार्टी के बड़े एजेंडे पर बोले प्रशांत किशोर
आरोपियों में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव समेत अन्य शामिल हैं। नई सप्लीमेंट्री चार्जशीट 1000 पन्नों की है. राउज़ एवेन्यू कोर्ट 13 अगस्त को ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेगा। आरोप पत्र विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने के समक्ष दायर किया गया था, जिन्होंने मामले को 13 अगस्त को विचार के लिए पोस्ट किया था। ईडी द्वारा दर्ज किया गया मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी से उपजा है।
इसे भी पढ़ें: Bihar: CM नीतीश के ऑफिस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा के नाम से आया ईमेल, FIR दर्ज
विशेष रूप से, कथित घोटाला उस समय का है जब लालू यादव यूपीए-1 सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि 2004 से 2009 तक भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन में ग्रुप डी के पदों पर कई लोगों की नियुक्ति की गई और बदले में इन लोगों ने उनकी जमीनें तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव के परिवार के सदस्यों और उनकी संबंधित कंपनी एके इंफोसिस प्राइवेट लिमिटेड के नाम कर दीं। इसी मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने 26 जून को एक अन्य आरोपी अमित कात्याल को जमानत दे दी थी। ईडी के मुताबिक कात्याल एके इंफोसिस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक थे।
#WATCH | On ED files supplementary chargesheet against him in Railways land-for-jobs case, RJD leader Tejashwi Yadav says, "Nothing will change with this. We have faith in the court and we have been saying from the beginning that our case is strong and this (chargesheet) will not… pic.twitter.com/O6Rra2Jxut
— ANI (@ANI) August 7, 2024
अन्य न्यूज़