प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक: दिल्ली के वकील को आई धमकी भरी कॉल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

lapse in PM security Delhi lawyer receives threat call police registers case

दिल्ली पुलिस ने एक वकील की शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज किया है, जिन्होंनेदावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में सुनवाई को लेकर उन्हें धमकी भरी कॉल आई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक वकील की शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज किया है, जिन्होंनेदावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में सुनवाई को लेकर उन्हें धमकी भरी कॉल आई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उच्चतम न्यायालय में मामले की हो रही सुनवाई की पृष्ठभूमि में यह घटनाक्रम हुआ है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने भारतीय दंड संहिता और गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें: ओमीक्रोन को हल्के में लेने की गलती नहीं करें और कोविड दवाओं के दुरुपयोग से बचेंः सरकार

शिकायतकर्ता विष्णु शंकर जैन ने पीटीआई-से कहा कि गत सप्ताह कई वकीलों को धमकी भरी कॉल आई। उन्होंने कहा, “खालिस्तान समर्थक संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने मुझे कॉल किया और कहा कि वे सुरक्षा में हुई चूक की जिम्मेदारी लेते हैं।

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में सामने आये कोविड-19 के 10,059 नए मामले, तीन और मरीजों की मौत

उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि मैं न्यायाधीशों से यह कह दूँ कि वे मामले की सुनवाई न करें।” उच्चतम न्यायालय के कई वकीलों ने सोमवार को शीर्ष न्यायालय को चिट्ठी लिखकर कहा था कि उन्हें प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में न्यायाधीशों को धमकी देने वाली कॉल आई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़