जयपुर में वकीलों ने जयपुर में दिया धरना, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

Lawyers
प्रतिरूप फोटो
ANI

उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि ने बताया कि आज शाम एक वकील को फोन पर धमकी मिली और जब वह प्राथमिकी दर्ज कराने गया तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

जयपुर में वकीलों ने एक अधिवक्ता को धमकाने के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार शाम राजस्थान उच्च न्यायालय के बाहर रास्ता जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी वकील उच्च न्यायालय भवन के बाहर आंबेडकर सर्किल को स्टेच्यू सर्किल से जोड़ने वाली सड़क पर बैठ गए।

उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि ने बताया कि आज शाम एक वकील को फोन पर धमकी मिली और जब वह प्राथमिकी दर्ज कराने गया तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस ने वकीलों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वकील आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़