सबरीमला में एलडीएफ सरकार ने सदियों पुरानी परंपरा तोड़ी: अमित शाह

ldf-government-in-sabarimala-broke-centuries-old-tradition-says-amit-shah
[email protected] । Apr 17 2019 8:17AM

भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि वामपंथी सरकार ने सबरीमला में हुए विरोध प्रदर्शनों के सिलसिले में 2000 मामलों में 30 हजार अयप्पा भक्तों पर आरोप दाखिल किये।

त्रिशूर (केरल)। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को केरल की माकपा नीत एलडीएफ सरकार पर सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार भगवान अयप्पा के मंदिर की सदियों पुरानी परंपरा और मंदिर की शुचिता को नुकसान पहुंचा रही है।

त्रिशूर लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार सुरेश गोपी के लिए प्रचार करते हुए शाह ने कहा,‘‘ केरल सरकार ने उच्चतम न्यायालय का आदेश लागू करने की आड़ में सबरीमला के भक्तों पर हिंसा की। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन श्रद्धालुओं पर हिंसा के जरिये जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं?’’

इसे भी पढ़ें: पटनायक के किले में सेंध लगाने की कोशिश, ओडिशा में PM का बंपर प्रचार

भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि वामपंथी सरकार ने सबरीमला में हुए विरोध प्रदर्शनों के सिलसिले में 2000 मामलों में 30 हजार अयप्पा भक्तों पर आरोप दाखिल किये। उन्होंने सरकार पर भाजपा-संघ कार्यकर्ताओं पर निशाना साधने का आरोप लगाया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़