नहीं रहीं रूप की रानी, नागिन सी आंखों वाली, बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी
बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में शुमार श्रीदेवी का हृदय गति रुक जाने के कारण अचानक निधन हो गया। निधन के समय वह दुबई में थीं। 55 वर्षीय श्रीदेवी को पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहा जाता था।
दुबई। बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में शुमार श्रीदेवी का हृदय गति रुक जाने के कारण अचानक निधन हो गया। निधन के समय वह दुबई में थीं। वह वहाँ एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने गयी थीं। उनका पार्थिव शरीर मुंबई लाया जायेगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।
55 वर्षीय श्रीदेवी को पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहा जाता था। पद्मश्री से सम्मानित की जा चुकीं श्रीदेवी ने फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर से विवाह किया था। श्रीदेवी को अपने सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए कई बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर दुख जताया है। उनके निधन से बॉलीवुड में भी शोक की लहर है। मुंबई में उनके घर के बाहर प्रशंसकों की भीड़ लगना शुरू हो गयी है।
श्रीदेवी के परिवार से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि विवाह समारोह के बाद कुछ संबंधी दुबई से भारत लौट आए थे लेकिन श्रीदेवी और उनकी छोटी बेटी खुशी दुबई में रूक गई थीं। श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी अपनी फिल्म की शूटिंग की वजह से मुंबई में ही थीं।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने श्रीदेवी के निधन पर जताया शोक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट में लिखा, ‘‘अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। वह अपने लाखों प्रशंसकों का दिल तोड़कर चली गईं। ‘मूंदरम पिराई’, ‘लम्हे’, ‘इंग्लिश विंग्लिश’ जैसी फिल्मों में उनका अभिनय हमेशा दूसरे कलाकारों के लिए प्रेरणा का काम करेगा।’’ कोविंद ने आगे लिखा, ‘‘मेरी संवेदनाएं उनके परिवार वालों और करीबी लोगों के साथ हैं।’’
Shocked to hear of passing of movie star Sridevi. She has left millions of fans heartbroken. Her performances in films such as Moondram Pirai, Lamhe and English Vinglish remain an inspiration for other actors. My condolences to her family and close associates #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 25, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय निधन से दुखी हूं। वह फिल्म जगत की दिग्गज अभिनेत्री थीं जिनके लंबे करियर में विविधतापूर्ण भूमिकाएं और अविस्मरणीय अभिनय शामिल हैं।’’ उन्होंने आगे लिखा, ‘‘दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार वालों एवं प्रशंसकों के साथ हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’’
Saddened by the untimely demise of noted actor Sridevi. She was a veteran of the film industry, whose long career included diverse roles and memorable performances. My thoughts are with her family and admirers in this hour of grief. May her soul rest in peace: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 25, 2018
सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने श्रीदेवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘श्रीदेवी अभिनय का पावरहाउस थीं। उनकी एक लंबी अत्यंत सफल यात्रा का अचानक ही अंत हो गया। मेरी संवेदनाएं उनके परिजन एवं उनके चाहने वालों के साथ हैं।’’
Sridevi - a powerhouse of acting , a long journey embellished with success comes to a sudden end. My condolences to her loved ones and fans.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) February 25, 2018
श्रीदेवी के घर के बाहर उमड़ी प्रशंसकों की भीड़, आज रात स्वदेश लाया जायेगा पार्थिव शरीर
मुंबई/दुबई। फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन के बाद उनके घर के बाहर गम के माहौल में शोकाकुल प्रशंसकों की भीड़ अपनी ‘चांदनी’ की एक झलक पाने के लिये एकत्र हैं। आज रात उनका पार्थिव शरीरस्वदेश लाया जायेगा। बीती रात दुबई में दिल का दौरा पड़ने से श्रीदेवी (54) का निधन हो गया। वह अपने भतीजे मोहित मारवाह के विवाह समारोह में शामिल होने के लिये दुबई गयी थीं। इस दुखद खबर के आते ही श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिये उनके लोखंडवाला स्थित घर के बाहर प्रशंसकों की भीड़ जुटना शुरू हो गयी। वह पति बोनी कपूर और दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी के साथ यहीं रहती थीं। भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के अनुसार दिवंगत अभिनेत्री के पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने के लिये एक निजी जेट विमान भेजा जा रहा है।
श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लाने के लिये भेजे गये विमान के शाम चार बजे दुबई पहुंचने और इसके रात आठ बजे तक मुंबई लौटने की संभावना है।।इस बीच, दुबई से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय दूतावास स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। वे सुनिश्चित कर रहे हैं कि दिवंगत अभिनेत्री के पार्थिव शरीर मुंबई भेजा जाये। इसके लिये आवश्यक कार्यवाही पूरी की जा रही हैं।।वाणिज्य दूतावास के एक स्रोत के अनुसार फॉरेंसिक एवं प्रयोगशाला रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। इसके बाद शव को सौंपने की प्रकिया शुरू की जायेगी।।एक अन्य सूत्र ने बताया, ‘‘चूंकि इसे स्वाभाविक मौत घोषित किया गया है इसलिए पोस्टमॉर्टम किये जाने की संभावना नहीं है।’’वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि अभिनेत्री का शव फिलहाल अल कुसैस स्थित पुलिस मुख्यालय में रखा गया है। वहां परिवार के साथ वाणिज्य दूतावास का एक कर्मचारी भी मौजूद है। वे पूरी प्रक्रिया जल्द से जल्द निपटाने में मदद कर रहे हैं।
दुबई में भारतीय वाणिज्य दूत विपुल ने कहा, ‘‘हमलोग उन्हें (श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को) भारत भेजने के लिये दुबई पुलिस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’’ इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूत नवदीप सिंह पुरी ने अपने शोक संदेश में उनके परिजन के प्रति संवेदन प्रकट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘श्रीदेवी के असामयिक निधन की खबर से स्तब्ध हूं। उनके परिजन को मेरी संवेदनाएं। दुबई में हमारा वाणिज्य दूतावास स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर हर संभव मदद मुहैया कराने के लिये काम कर रहा है।’’ बहरहाल किसी हस्ती ने उनके घर का अबतक दौरा नहीं किया है।
अन्य न्यूज़