पुलवामा में सुरक्षाकर्मियों की आतंकियों के साथ मुठभेड़, LeT का एक आतंकी ढेर

let-militant-killed-in-brief-gunfight-in-pulwama
[email protected] । Feb 6 2019 8:30PM

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा जिले के चकोरा इलाके में सेना और पुलिस के एक संयुक्त गश्ती दल पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। प्रवक्ता ने बताया, ‘इसके बाद, मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बुधवार को एक संक्षिप्त मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक स्वयंभू जिला कमांडर मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा जिले के चकोरा इलाके में सेना और पुलिस के एक संयुक्त गश्ती दल पर आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। प्रवक्ता ने बताया, ‘इसके बाद, मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। मारे गये आतंकवादी की पहचान एक स्थानीय निवासी इरफान अहमद शेख के रूप में की गई है।’

इसे भी पढ़ें: J&K के बडगाम में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 2 आतंकी, तलाशी अभियान शुरू

प्रवक्ता ने बताया कि शेख एलईटी से संबद्ध था और पुलवामा में संगठन के जिला कमांडर के रूप में जाना जाता था। आतंकी अपराधों में उसकी सहभागिता के कारण पुलिस को उसकी तलाश थी। प्रवक्ता ने बताया कि इरफान शेख का एक लंबा आपराधिक इतिहास था जिसमें उसके खिलाफ कई आतंकी मामले दर्ज थे। ग्रेनेड हमलों सहित इलाके में सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर कई आतंकी हमलों और साजिश में वह संलिप्त था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़