दिल्ली-NCR में खिली धूप, हल्की बारिश का भी अनुमान

Light rain forecast in Delhi
[email protected] । Jul 30 2018 1:30PM

मौसम विभाग ने दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में कल सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच राजधानी में 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

नयी दिल्ली। मौसम विभाग ने दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में कल सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच राजधानी में 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई और देर शाम तक शहर के कई हिस्सों में बारिश होती रही। पालम वेधशाला ने इसी अवधि के दौरान 9.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जबकि लोधी रोड वेधशाला ने 15.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘न्यूनतम तापमान आज 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।’ आर्द्रता का स्तर 89 प्रतिशत दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आज बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। कल अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़