मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में हल्की बारिश, चार दिनों तक मौसम रहेगा सुहाना

Light rains
दिनेश शुक्ल । May 2 2021 11:42PM

चार दिनों तक यह सिस्‍टम हवा में बना रहेगा और बादल छाने के साथ तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश कहीं-कहीं होती रहेगी। इससे प्रदेश के कई शहरों के तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिलेगी।

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बने सिस्टम के कारण आगामी चार दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी। रविवार शाम पांच बजे भोपाल के कई इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई। इसके अलावा ग्वालियर, शाजापुर, दतिया, गुना, होशंगाबाद, नौगांव, छिंदवाड़ा में कहीं तेज तो कहीं बूंदा-बांदी हुई है जिससे  मौसम सुहाना हो गया।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर का कोरोना से निधन, एयर एम्बुलेंंस से लाए गए थे भोपाल

मौसम विभाग के वैज्ञानिक पीके साहा ने रविवार बताया कि इस समय दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बना सिस्टम पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर से जा रहा है। बिहार और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के आसपास चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय हैं, जिनसे होकर पूर्वी मध्य प्रदेश तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसी कारण मौसम में बदलाव हो रहा है। यह इसका असर है और इस कारण से कहीं कम तो कहीं अधिक बारिश देखने को मिलेगी। 

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज, अजय टंडन ने राहुल लोधी को दी शिकस्त

उन्‍होंने कहा कि अगले चार दिनों तक यह सिस्‍टम हवा में बना रहेगा और बादल छाने के साथ तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश कहीं-कहीं होती रहेगी। इससे प्रदेश के कई शहरों के तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि उनका यह भी कहना है कि ऐसा पूरे प्रदेश में देखने को नहीं मिलेगा, कुछ जिलों में रात का न्यूनतम तापमान बढ़ता हुआ भी दिखाई देगा। जिससे आगामी चार दिनों तक मौसम सुहाना रहने की बात कही जा रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़