LIVE | Parliament Winter Session Day 4: दिल्ली प्रदूषण के खिलाफ आज संसद में विपक्षी सांसद करेंगे प्रदर्शन

विपक्षी सांसद आज सुबह 10:30 बजे संसद भवन परिसर स्थित मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खतरनाक वायु गुणवत्ता और जन स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच हो रहा है, जहाँ नेता तत्काल चर्चा और सरकार से कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।
शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विपक्ष गैस मास्क पहनकर संसद में आया और दिल्ली में बिगड़ते वायु प्रदूषण को दर्शाने के लिए इस प्रतीकात्मकता का इस्तेमाल किया। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने संसद से देश की बिगड़ती वायु गुणवत्ता को अपने कामकाज का हिस्सा बनाने और इस पर बहस शुरू करने पर ज़ोर दिया। इसी कड़ी में आज भी दिल्ली में बिगड़ते वायु प्रदूषण के मुद्दे पर विपक्षी सांसद आज सुबह 10:30 बजे संसद भवन परिसर स्थित मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खतरनाक वायु गुणवत्ता और जन स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच हो रहा है, जहाँ नेता तत्काल चर्चा और सरकार से कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।
Dec 04, 2025 18:50 | लोकसभा में फिर उठा नकली कफ सिरप की बिक्री का मुद्दासमाजवादी पार्टी (सपा) की एक सांसद ने उत्तर प्रदेश में नकली कफ सिरप की बिक्री का मुद्दा बृहस्पतिवार को लोकसभा में उठाया और पूरे मामले की निष्पक्ष एवं गहन जांच कराने की सरकार से मांग की। शून्यकाल के दौरान सपा सांसद प्रिया सरोज ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिछले महीने अक्टूबर में एक खतरनाक अवैध दवा के सेवन के कारण कई मासूम बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने दावा किया कि इस पूरे प्रकरण में अब तक 98 से अधिक प्राथमिकी दर्ज हुई है। उन्होंने इसमें प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता होने का दावा करते हुए कहा कि जौनपुर तथा वाराणसी और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी इस सिंडिकेट की गहरी जड़ें होने की बात सामने आई है। |
Dec 04, 2025 18:49 | भारत-सऊदी संबंध सांस्कृतिक, धार्मिक और आर्थिक संपर्क की बुनियाद पर खड़े हैं: बिरलालोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सऊदी भारत संसदीय मैत्री समूह की बैठक में सऊदी अरब की शूरा काउंसिल के शिष्टमंडल का स्वागत किया और कहा कि भारत एवं सऊदी अरब के रिश्ते सदियों पुराने सांस्कृतिक, धार्मिक और आर्थिक संपर्क की बुनियाद पर खड़े हैं। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बिरला ने यह भी कहा कि सऊदी अरब में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं, जो वहां की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। |
Dec 04, 2025 18:10 | तंबाकू पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने से बीड़ी बनाने वाले गरीबों, महिलाओं पर बुरी मार पड़ेगी : विपक्षराज्यसभा में बृहस्पतिवार को कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के सदस्यों ने उत्पाद शुल्क में संशोधन के लिए लाये गये एक विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि इससे तंबाकू और उसके उपयोग को हतोत्साहित करने के लक्ष्य में कोई मदद नहीं मिलेगी तथा बीड़ी बनाने के काम में लगे गरीबों, महिलाओं और आदिवासियों पर बुरी मार पड़ेगी। कांग्रेस ने इस विधेयक को स्थायी समिति के पास भेजने की मांग की ताकि इस पर गंभीरता से विचार किया जा सके। उच्च सदन में केंद्रीय उत्पाद (संशोधन) विधेयक 2025 पर चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने कहा कि उप कर से जहां राज्यों की स्वायत्तता और आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है, वहीं देश में खुदरा महंगाई भी बढ़ती है। |
Dec 04, 2025 18:09 | मस्जिदों, मदरसों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएं : भाजपा सांसद अरुण गोविलभाजपा सांसद अरुण गोविल ने मस्जिदों और मदरसों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने की बृहस्पतिवार को मांग करते हुए कहा कि ये भी बड़े सार्वजनिक और सामुदायिक स्थल हैं, जहां सुरक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक है। उन्होंने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कहा कि वर्तमान में देशभर में मंदिर, चर्च, गुरुद्वारे, कॉलेजों, अस्पतालों, बाजारों और अधिकांश सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा चुके हैं। |
Dec 04, 2025 18:09 | पंजाब में मानव तस्करी के सबसे अधिक मामले सामने आये : विदेश मंत्री जयशंकरविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा को बताया कि देश में मानव तस्करी के सबसे अधिक मामले पंजाब में सामने आये हैं। उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर देते हुए जयशंकर ने, जहां तक राज्यों का सवाल है, मानव तस्करी के सबसे अधिक मामले पंजाब राज्य से हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने मानव तस्करी के मामलों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) और एक तथ्य अन्वेषण समिति गठित की है। |
Dec 04, 2025 18:09 | नीट परीक्षा ने शिक्षा का व्यावसायीकरण किया है, इसकी समीक्षा हो: कांग्रेस सांसदकांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने देश में कोचिंग प्रणाली पर सवाल उठाते हुए बृहस्पतिवार को सरकार से मांग की कि चिकित्सा प्रवेश परीक्षा नीट की पूरी तरह समीक्षा की जाए। टैगोर ने लोकसभा में शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) ने मेरिट को बढ़ावा नहीं दिया है, बल्कि निजी कोचिंग संस्थानों को मजबूत करके और स्कूलों को कमजोर करके शिक्षा का व्यावसायीकरण किया है। तमिलनाडु के विरुधुनगर से सांसद ने कहा कि केंद्र की बनाई एक समिति ने देश में कोचिंग प्रणाली में कमियां पाई हैं। |
Dec 04, 2025 18:08 | तृणमूल कांग्रेस ने उपकर विधेयक को संसद की स्थायी समिति को भेजने की सलाह दीतृणमूल कांग्रेस ने पान मसाला पर उपकर लगाने के प्रावधान वाले विधेयक का कड़ा विरोध करते हुए बृहस्पतिवार को इसे संसद की स्थायी समिति को भेजने की सलाह दी। तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रो. सौगत रॉय ने विधेयक के नाम में हिंदी और अंग्रेजी के मिश्रण किये जाने का विरोध किया और इस तरह के नाम के औचित्य पर सवाल उठाये। रॉय ने लोकसभा में ‘स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक 2025’ पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि सरकार ऐसे समय में यह विधेयक लेकर आई है जब डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है और अर्थव्यवस्था की हालत खास्ता है, लेकिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इस मुद्दे पर एक पंक्ति का बयान नहीं आया है। |
Dec 04, 2025 18:08 | संसद ने तंबाकू उत्पादों पर समान कर बोझ वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क विधेयक को दी मंजूरीसंसद ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025 को पारित कर दिया, जिसमें तंबाकू उत्पादों पर जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर समाप्त होने के बाद समान कर बोझ रखने के लिए उत्पाद शुल्क लगाने का प्रावधान है। राज्यसभा में उत्पाद शुल्क अधिनियम, 1944 में संशोधन वाले विधेयक पर चर्चा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब के बाद उच्च सदन ने इसे ध्वनिमत से लौटा दिया। लोकसभा इसे बुधवार को पारित कर चुकी है। उच्च सदन में विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि तंबाकू और इसके उत्पादों पर उत्पाद शुल्क लगाने से जीएसटी क्षतिपूर्ति कर समाप्त करने के बाद भी कर का बोझ समान रहेगा। उन्होंने कहा कि चूंकि जीएसटी कानून में अधिकतम कर दर 40 प्रतिशत तय है, इसलिए यदि जीएसटी उपकर हटा दिया जाता है और उत्पाद शुल्क नहीं लगाया जाता है तो तंबाकू पर कुल कर बोझ वर्तमान स्तर से कम हो जाएगा। |
Dec 04, 2025 17:09 | सुप्रिया सुले ने स्वास्थ्य सुरक्षा विधेयक, 2025 के पीछे सरकार की मंशा की सराहनाराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 के पीछे सरकार की मंशा की सराहना की, लेकिन उपकर के रूप में कर एकत्र करने पर सवाल उठाए। |
Dec 04, 2025 17:08 | निर्मला सीतारमण ने हिंदी में दिए गए अपने भाषण पर सौगत राय की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताईवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हिंदी में उनके भाषण पर टीएमसी सांसद सौगत रे की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि वह अपनी इच्छानुसार किसी भी भारतीय भाषा में बोलने के लिए स्वतंत्र हैं और यदि किसी सदस्य को भाषा संबंधी बाधा का सामना करना पड़ रहा है तो वह उपलब्ध अनुवाद सुविधाओं का उपयोग कर सकता है। |
Dec 04, 2025 17:07 | राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 पर रायभाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 में राष्ट्रीय सुरक्षा और स्वास्थ्य को एक ही विधेयक में लाने के लिए सरकार की सराहना की।कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी ने सुझाव दिया कि स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 को प्रवर समिति को भेजा जाना चाहिए।समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 का समर्थन किया।तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद सौगत राय ने स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 के नाम की आलोचना करते हुए कहा कि यह न तो हिंदी में है और न ही अंग्रेजी में। |
Dec 04, 2025 16:02 | भारत-रूस व्यापार मंच से संबोधनवाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और रूस के आर्थिक विकास मंत्री मक्सिम ओरेश्किन ने भारत-रूस व्यापार मंच को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'हमारे पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस के साथ हमारे संबंधों की आत्मा को पकड़ लिया था जब उन्होंने कहा था, 'रूस शब्द सुनते ही, हर भारतीय के दिमाग में आने वाला पहला शब्द 'भारत का सुख-दुख का साथी' है।' इसका मतलब है अच्छे और बुरे समय में भारत का साथी और दोस्त।' केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 'पीएम मोदी ने आगे कहा कि तापमान चाहे कितना भी कम हो जाए, भारत-रूस की दोस्ती हमेशा गर्मजोशी से भरी रहेगी...' |
Dec 04, 2025 15:57 | जेपीसी की बैठक पर बोले जेपीसी अध्यक्ष पीपी चौधरी'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर जेपीसी की बैठक पर भाजपा सांसद और जेपीसी अध्यक्ष पीपी चौधरी कहते हैं, 'भारतीय विधि आयोग के अध्यक्ष आ रहे हैं और विधि आयोग की शोध व अन्य चीज़ों में बड़ी भूमिका होती है। इसलिए विधि आयोग के शोध से समिति को लाभ होगा... उसके बाद सुप्रीम कोर्ट के साईं दीपक अपनी कानूनी विशेषज्ञता के बारे में बात करेंगे...' |
Dec 04, 2025 15:56 | जेपीसी बैठक के लिए पहुंचे दिनेश माहेश्वरीसुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और भारत के 23वें विधि आयोग के अध्यक्ष दिनेश माहेश्वरी और कांग्रेस सांसद मुकुल वासनिक एक राष्ट्र एक चुनाव की जेपीसी बैठक के लिए पहुंचे। |
Dec 04, 2025 15:55 | वन नेशन वन इलेक्शन की जेपीसी बैठक शुरूकांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और रणदीप सुरजेवाला वन नेशन वन इलेक्शन की जेपीसी बैठक के लिए पहुंचे। |
Dec 04, 2025 15:03 | विपक्ष को गणमान्य लोगों से मिलने की अनुमति सरकार का फैसला: कंगना रनौतलोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के इस आरोप पर कि विपक्ष के नेता को आने वाले गणमान्य लोगों से मिलने की अनुमति नहीं है, भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, 'ये सरकार के फैसले हैं। अटल जी राष्ट्रीय धरोहर थे, देशभक्त थे। पूरे देश को उन पर गर्व था... लेकिन देश के लिए राहुल गांधी की भावनाएं काफी संदिग्ध हैं। अंतरराष्ट्रीय षड्यंत्र, या देश में दंगे कराने की बात हो या 'टुकड़े-टुकड़े' की साजिश - यह थोड़ा संदिग्ध है... लेकिन अगर राहुल गांधी खुद की तुलना अटल जी से कर रहे हैं, तो मेरे पास उनके लिए बस एक सुझाव है: भाजपा में शामिल हों। भगवान ने आपको जीवन दिया है और आप भी अटल जी बन सकते हैं...' |
Dec 04, 2025 14:15 | स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक हुआ पेशवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 पेश किया। |
Dec 04, 2025 14:03 | धुबरी-फूलबाड़ी पुल का नाम बदलकर जुबीन गर्ग पुल रखेंअसम से कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन ने लोकसभा में धुबरी-फूलबाड़ी पुल का नाम बदलकर जुबीन गर्ग पुल रखने का सुझाव देते हुए कहा कि दिवंगत गायक एक सांस्कृतिक घटना और असमिया पहचान के प्रतीक थे। |
Dec 04, 2025 13:41 | Parliament Session 2025: हमारी सरकार ने हमारे लोकतंत्र की परंपराओं को ताक पर रखालोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के इस आरोप पर कि विपक्ष के नेता को दौरे पर आए गणमान्य लोगों से मिलने की अनुमति नहीं है, कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, 'हमारी सरकार ने हमारे लोकतंत्र की परंपराओं को ताक पर रख दिया है। उन्हें लोकतंत्र या उसकी परंपराओं में कोई विश्वास नहीं है। लोकसभा में हमारे विपक्ष के नेता राहुल गांधी हैं और राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने इस परंपरा को कमजोर कर दिया है और यह देश की प्रतिष्ठा के लिए अच्छा संकेत नहीं है।' |
Dec 04, 2025 11:44 | Parliament Live: वायु प्रदूषण एक बहुत बड़ा स्वास्थ्य संकटकांग्रेस सांसद मनीष तिवारी कहते हैं, 'मैंने आज दिल्ली के वायु प्रदूषण पर चर्चा की माँग करते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित करने का नोटिस दिया है। लोगों को भारी परेशानी हो रही है। बच्चों को साँस लेने में तकलीफ हो रही है। यह एक बहुत बड़ा स्वास्थ्य संकट है...' डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत पर वे कहते हैं, 'यह बहुत विडंबना है कि जब रुपया 60 से कम था, तब लोग डॉ. मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के ज़माने की बात करते थे, लेकिन अब रुपया 90 पर पहुँच गया है, अब यह किस ज़माने से प्रतिस्पर्धा कर रहा है?' |
Dec 04, 2025 11:29 | Parliament Winter Session 2025: नरेगा फंड को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शनडोला सेन, महुआ मोइत्रा और सागरिका घोष सहित टीएमसी सांसदों ने बकाया केंद्रीय बकाया और मनरेगा फंड से संबंधित मुद्दों को लेकर दिल्ली में संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया।
|
Dec 04, 2025 11:27 | Parliament Winter Session Live: दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन में सुधार की ज़रुरतकांग्रेस सांसद अजय माकन कहते हैं, 'दिल्ली में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पक्षकार हैं। अब दोनों में से कोई भी दोषारोपण का खेल नहीं खेल सकता... जब तक दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन में सुधार नहीं होता, प्रदूषण की समस्या का समाधान नहीं होगा। कांग्रेस के 15 साल के कार्यकाल में सब कुछ हमारे नियंत्रण में था... भाजपा और आप दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल रही हैं।' |
Dec 04, 2025 11:25 | Parliament Winter Session 2025 Live Updates: बच्चे साँस नहीं ले पा रहे हैंकांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा कहती हैं, 'किस मौसम का आनंद लें? बाहर का हाल देखिए। जैसा सोनिया जी ने कहा, बच्चे साँस नहीं ले पा रहे हैं। उन्हें अस्थमा है और उनके जैसे बुज़ुर्गों को साँस लेने में तकलीफ़ हो रही है। साल दर साल हालात बदतर होते जा रहे हैं। हर साल सिर्फ़ बयानबाज़ी होती है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। हम सबने कहा है कि सरकार को कार्रवाई करनी होगी और हम सब उनके साथ खड़े हैं। ये कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है कि हम एक-दूसरे पर उंगली उठाएँ...' |
Dec 04, 2025 11:23 | Live: Parliament Winter Session- हमें राष्ट्रहित में सब कुछ करना होगा: खड़गेपूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 'अगर सबूत हैं, तो उसे प्रकाशित करें और हर जगह फैलाएँ।' रूसी राष्ट्रपति के दौरे और तेल खरीद के मुद्दे पर उन्होंने कहा, 'भारत अपनी सुविधा और लाभ को देखेगा, किसी के दबाव में आकर खरीदारी नहीं करेगा। हमें राष्ट्रहित में सब कुछ करना होगा।' अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के अवमूल्यन पर उन्होंने कहा, 'उनकी नीतियों के कारण रुपया कमज़ोर हो रहा है। अगर उनकी नीतियाँ अच्छी होतीं, तो रुपये का मूल्य बढ़ जाता। इससे पता चलता है कि हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। हम जो चाहें कह सकते हैं और अपनी सराहना कर सकते हैं, लेकिन इससे पता चलता है कि दुनिया में हमारी मुद्रा का कोई मूल्य नहीं है।' |
Dec 04, 2025 10:45 | प्रदूषण पर मकर द्वार के सामने विरोध प्रदर्शनवायु प्रदूषण के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में मकर द्वार के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
|
Dec 04, 2025 10:42 | दिल्ली और कुछ अन्य शहरों को गैस चैंबर में बदल दिया गयावायु प्रदूषण पर स्थगन प्रस्ताव के नोटिस पर, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी कहते हैं, 'बाहर के लोग इसे समझ नहीं पा रहे हैं... ऐसा लग रहा है जैसे दिल्ली और कुछ अन्य शहरों को गैस चैंबर में बदल दिया गया है और नागरिकों को वहीं रखा जा रहा है। केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार इसके लिए ज़िम्मेदार हैं... विपक्षी सांसद आज संसद के मकर द्वार पर इस मुद्दे पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे और सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे।' सरकार द्वारा संचार साथी ऐप को पहले से इंस्टॉल करने की अनिवार्यता हटाने पर, वे कहते हैं, 'उन्होंने इसे लाया ही क्यों? उनके इरादे साफ़ हैं। वे निजता के अधिकार को छीन रहे थे। उन्हें इसे वापस लेना पड़ा... सत्ता पक्ष के बहुत से लोग मुश्किल में पड़ जाते क्योंकि उनमें से कई शीर्ष नेतृत्व से नाखुश हैं। शायद यह उनके लिए ही लाया गया था...' |
Dec 04, 2025 09:49 | Winter Session Live: आज संसद में दिल्ली प्रदूषण का विरोधदिल्ली में बिगड़ते वायु प्रदूषण के मुद्दे पर विपक्षी सांसद आज सुबह 10:30 बजे संसद भवन परिसर स्थित मक्का द्वार पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खतरनाक वायु गुणवत्ता और जन स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच हो रहा है, जहाँ नेता तत्काल चर्चा और सरकार से कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। |
Dec 04, 2025 09:48 | Parliament Winter Session Live: भारतीय रुपये के 90 के पार जाने पर सरकार के रुख पर सवालकांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के 90 के पार जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरकार के रुख पर सवाल उठाया। 'मनमोहन सिंह सरकार के दौरान जब डॉलर की कीमत (रुपये के मुकाबले) ऊँची थी, तब वे क्या कहते थे? आज उनकी क्या प्रतिक्रिया है? उनसे पूछिए। आप मुझसे क्यों पूछ रहे हैं?' गांधी ने संसद में पत्रकारों से बात करते हुए पूछा। |
Dec 04, 2025 09:47 | वायु प्रदूषण के मुद्दे पर लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव पेशकांग्रेस सांसद विजय कुमार, जिन्हें विजय वसंत के नाम से भी जाना जाता है, ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के बड़े हिस्से को प्रभावित कर रहे गंभीर वायु प्रदूषण के मुद्दे पर लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया। वसंत ने सरकार से दिल्ली के वायु संकट को राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने का आग्रह किया। उन्होंने सभी वायु निगरानी केंद्रों को बहाल करने, प्रदूषकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और एक विज्ञान-आधारित राष्ट्रीय स्वच्छ वायु योजना शुरू करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि देरी से जान का खतरा है, और संसद को बिना किसी और स्थगन के कार्यवाही करनी चाहिए। |
Dec 04, 2025 09:46 | स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 होगा पेशकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक, 2025 को विचार एवं पारित कराने के लिए पेश करेंगी। प्रस्तावित विधेयक का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और जन स्वास्थ्य व्यय के समर्थन हेतु अतिरिक्त धनराशि जुटाना है। इसमें अन्य संबंधित प्रावधानों के साथ-साथ, विशिष्ट वस्तुओं के निर्माण या उत्पादन में प्रयुक्त मशीनरी और प्रक्रियाओं पर उपकर लगाने का प्रस्ताव है। |
Dec 04, 2025 09:45 | जनता के मुद्दे उठाने का मौका मिलाभाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने गुरुवार को कहा कि शीतकालीन सत्र के पिछले दो दिनों में हर सांसद को जनता के मुद्दे उठाने का मौका मिला है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में 'काफी स्वस्थ चर्चा' होने की उम्मीद है। 'पिछले दो दिनों से हर सांसद को बोलने और जनता के मुद्दे उठाने का मौका मिला है। आने वाले दिनों में काफी स्वस्थ चर्चा होगी। सुरक्षा मामलों पर एक महत्वपूर्ण विधेयक जल्द ही पेश किया जाएगा। मतदाता सूची पर लंबी चर्चा हो रही है और अगर विपक्ष सकारात्मक भूमिका निभाए तो यह अच्छा रहेगा,' शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा। |
अन्य न्यूज़












