पुणे जिले में पुरंदर हवाई अड्डे का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों ने शरद पवार से की मुलाकात

Sharad Pawar
ANI

स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया, “अजित पवार ने शरद पवार से कहा कि हम जल्द ही ग्रामीणों से बात करेंगे।” अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए चिह्नित सात गांवों में ड्रोन सर्वेक्षण के दौरान तीन मई को हिंसा भड़क गई थी।

महाराष्ट्र के पुणे जिले में प्रस्तावित पुरंदर हवाई अड्डे के लिए भूमि सर्वेक्षण को लेकर बढ़ते तनाव के बीच परियोजना का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों ने यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की।

कई गांवों के निवासियों ने “अपर्याप्त मुआवज़ा”, “विस्थापन” और “पर्यावरणीय क्षति” पर चिंता जताई है। ग्रामीण पुणे में पवार के कार्यालय पहुंचे और उनसे परियोजना के बारे में शिकायत की। पवार से मिलने वाले एक ग्रामीण के अनुसार, राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार, जो पुणे जिले के संरक्षक मंत्री भी हैं, को फोन किया और स्थिति के बारे में जानकारी ली।

स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया, “अजित पवार ने शरद पवार से कहा कि हम जल्द ही ग्रामीणों से बात करेंगे।” अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए चिह्नित सात गांवों में ड्रोन सर्वेक्षण के दौरान तीन मई को हिंसा भड़क गई थी। झड़पों में 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी और कई ग्रामीण घायल हो गए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़