परिणाम से पहले बाबुल सुप्रियो का सोशल संदेश ''आएगा तो राहुल गांधी ही''

lok-sabha-result-2019-babul-supriyo-wrote-aayega-to-rahul-gandhi
अभिनय आकाश । May 20 2019 6:13PM

पश्चिम बंगाल में कुल लोकसभा की 42 सीटें हैं और भाजपा ने ममता के गढ़ में सेंध लगाने के लिए पूरी जान लगा दी थी। पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में भाजपा अपने लिए संभावनाओं के नए दरवाजे खुलते देख रही है वहीं ममता को पता है कि जनता कि ममता अगर बीजेपी पर बरस गई तो सूबे में भगवा के प्रभाव को रोक पाना फिर मुश्किल होगा।

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव 2019 में सियासी घमासान की सबसे बड़ी रणभूमि बने बंगाल में पीएम मोदी और ममता बनर्जी की जंग ने पूरे चुनाव सारा लाइमलाइट अपने तरफ खींचे रखा। लेकिन उसी बंगाल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो का ट्वीट भी सुर्खियों में है। चुनाव के आखिरी चरण के समाप्त होने के बाद भाजपा सांसद ने अपने  ट्विटर एकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्‍होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर चुटकी ली है।  इस तस्‍वीर में लिखा था 'आएगा तो राहुल गांधी ही'।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में चुनावों के बीच बड़े पैमाने पर हिंसा, बाबुल सुप्रियो के खिलाफ FIR दर्ज

साथ ही इस फोटो में नीचे की तरफ लिखा है 'थाईलैंड टूरिज्म'। इस तरह उन्‍होंने एग्जिट पोल के आंकड़ों में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में भारी नुकसान होने के आकलन को लेकर यह तंज किया है। बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट में तस्वीर को शेयर करते हुए टाइटल लिखा कि 'इसमें मदद नहीं कर सकता, लेकिन शेयर कर दिया। जिसने भी इसे बनाया है वह एक प्रतिभाशाली शख्‍स है। बता दें कि सोशल मीडिया पर आएगा तो मोदी ही पूरे चुनाव छाया रहा था। जिसके बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद फिर से इस स्लोगन ने जोर पकड़ लिया।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में मतदान के बीच हिंसा, बाबुल सुप्रियों ने कहा- डरी है ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में कुल लोकसभा की 42 सीटें हैं और भाजपा ने ममता के गढ़ में सेंध लगाने के लिए पूरी जान लगा दी थी। पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में भाजपा अपने लिए संभावनाओं के नए दरवाजे खुलते देख रही है वहीं ममता को पता है कि जनता कि ममता अगर बीजेपी पर बरस गई तो सूबे में भगवा के प्रभाव को रोक पाना फिर मुश्किल होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़