लंबे समय तक किया इंतजार, विशेष कानून लाकर राम मंदिर का निर्माण कराए सरकार: शिवसेना

long-wait-at-ram-temple-government-should-build-temple-by-bringing-special-laws-like-kashmir-shiv-sena
अभिनय आकाश । Sep 16 2019 5:13PM

उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिस तरह सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का साहसिक निर्णय लिया है, उसी तर्ज पर मोदी सरकार को राम मंदिर पर एक विशेष कानून बनाकर साहसिक निर्णय लेना चाहिए।

मुंबई। सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में रोजाना सुनवाई हो रही है। वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर सियासत और बयानबाजी का दौर भी लगातार जारी है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर मुद्दे पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को विशेष कानून बनाकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण करना चाहिए। ठाकरे ने कहा कि मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनावई जारी है, फैसला कभी भी आ सकता है इसलिए शिवसैनिक राम मंदिर की पहली ईंट रखने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का साहसिक निर्णय लिया है, उसी तर्ज पर मोदी सरकार को राम मंदिर पर एक विशेष कानून बनाकर साहसिक निर्णय लेना चाहिए। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि हमने अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए लंबे समय तक इंतजार किया है अब और समय नहीं गंवाना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़