विपक्ष सत्ता में होता तो नहीं पूरा होता राम मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम का सपना : योगी

Yogi Aadityanath

उन्होंने सपा और बसपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, “बुआ (बसपा अध्यक्ष मायावती) और बबुआ (सपा प्रमुख अखिलेश यादव) नाउम्मीद हैं। उन्हें जनता अब नाउम्मीद ही रहने देगी। इन लोगों के पास जब सत्ता थी तब कुछ किया नहीं। अब कह रहे हैं कि ये तो हम भी करना चाहते थे।

लखनऊ| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दावा किया कि अगर कांग्रेस, सपा या बसपा सत्ता में होती तो राम मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम का सपना कभी पूरा नहीं होता। योगी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बृज क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में यह बात कही।

उन्होंने सपा और बसपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, “बुआ (बसपा अध्यक्ष मायावती) और बबुआ (सपा प्रमुख अखिलेश यादव) नाउम्मीद हैं। उन्हें जनता अब नाउम्मीद ही रहने देगी। इन लोगों के पास जब सत्ता थी तब कुछ किया नहीं। अब कह रहे हैं कि ये तो हम भी करना चाहते थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी बृज क्षेत्र में देश के सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेस वे की नींव रखने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “तब कई नेता कहेंगे कि यह सपना तो हमने भी देखा था लेकिन बना नहीं पाए। हमारे विकास कार्यों को देखकर कुछ लोगों को विकास को लेकर दौरे पड़ने लगते हैं।”

योगी ने आरोप लगाया कि जब कोविड-19 महामारी थी तब सभी पार्टियां घरों में दुबकी थीं। अब जब चुनाव आ रहा है तो चौराहों पर बोली बोलते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा, “आज हमारी डबल इंजन की सरकार ने मुफ्त राशन वितरण अभियान की डबल डोज शुरू की है जिससे प्रदेश के लगभग 15 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़