Madhya Pradesh Board ने जारी किया बोर्ड परीक्षा परिणाम, दसवीं का पिछड़ा तो 12वीं के रिजल्ट में आया सुधार

MP Board
PR Image

कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 58.10 तो वही 12वीं का परीक्षा परिणाम 64.49 प्रतिशत रहा पिछले साल के मुकाबले जहां हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम में गिरावट दर्ज की गई तो वही हाई सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम में सुधार देखने को मिला है। दसवीं कक्षा में 58.10% छात्र ही पास हो पाए हैं। दसवीं की परीक्षा में करीब 42% विद्यार्थी फेल हो गए हैं।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल माशिम ने कक्षा दसवीं और बारहवीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी और एमपी बोर्ड के सचिव केडी त्रिपाठी ने दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम को एक साथ जारी किया। कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 58.10 तो वही 12वीं का परीक्षा परिणाम 64.49 प्रतिशत रहा पिछले साल के मुकाबले जहां हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम में गिरावट दर्ज की गई तो वही हाई सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम में सुधार देखने को मिला है। दसवीं कक्षा में 58.10% छात्र ही पास हो पाए हैं।दसवीं की परीक्षा में करीब 42% विद्यार्थी फेल हो गए हैं। गौरतलाप है कि 2023 की बोर्ड परीक्षा में दसवीं का रिजल्ट 63% था जो इस बार घटते हुए 58. 10% पर ही रह गया। वही 2023 की तुलना में 12 वी के रिजल्ट में इस वर्ष में सुधार हुआ है 2023 में 12वीं में रिजल्ट 58% आया था जो अब 64.49 प्रतिशत दर्ज हुआ है। दोनों ही कक्षाओं में बड़े शहरों की अपेक्षा छोटे शहरों के बच्चों ने बाजी मारी है पूरे रिजल्ट में छात्राओं का दबदबा देखने को मिला है। परिणाम में मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 10वीं में टॉप किया है। अनुष्का को 495 अंक मिले हैं।एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान बनाने वाले छात्रों की संख्या 82 है। कालापीपल शाजापुर के जयंत यादव ने 12वीं में कला समूह से टॉप किया है। मालूम हो कि इस साल इन दोनों परीक्षाओं में 17 लाख से अधिक स्‍टूडेंट्स ने भाग लिया था। लोकसभा चुनाव के चलते जारी आदर्श आचार संहिता की वजह से इस बार परीक्षा परिणाम में टॉपर्स बच्चों और विभाग के मंत्री को नहीं बुलाया गया था। 

ऐसे समझिए रिजल्ट को

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए बोर्ड परीक्षा परिणाम में 12वीं का परीक्षा परिणाम पिछले साल से मुकाबले इस साल बेहतर रहा। सभी विषयों को मिलाकर 12वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट को देखें तो मैथ्स समूह से 493 नंबर लेकर अंशिका मिश्रा ने प्रदेश में टॉप किया है। वह रीवा जिले के शिक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्र हैं। इसी तरह पहले नंबर पर ही कॉमर्स ग्रुप की मुस्कान दांगी रही है उन्होंने 493 नंबर हासिल किया है वह विदिशा जिले के सिरोंज के सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा हैं। तीसरे नंबर पर मैथ्स समूह से अंकित चौबे हैं जिन्होंने 491 नंबर हासिल किया है बे छतरपुर जिले के महाराजपुर के शासकीय नेहरू विद्यालय के छात्र हैं। तीसरे नंबर पर गीता लोधी रही हैं उन्होंने मैथ्स समूह में 490 अंक हासिल किए हैं वह नरसिंहपुर की उत्कृष्ट विद्यालय की छात्र हैं। दसवीं कक्षा में मंडला जिले के नैनपुर के ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया है इन्होंने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं दूसरे नंबर पर कटनी जिले के माधव नगर उत्कृष्ट विद्यालय की रेखा रेबारी रही है उन्होंने 493 अंक हासिल किए हैं तीसरे नंबर पर आगर मालवा जिले के सुसनेर की विवेकानंद राष्ट्रीय विद्यालय की स्मिता तोमर भी  दूसरे नंबर पर रही हैं इनके नंबर भी 493 हैं।

रीवा जिले के आनंदपुर की इंडियन एक्सीलेंस स्कूल की स्नेहा पटेल भी 493 अंक हासिल करके दूसरे नंबर पर हैं सतना जिले के बिहरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सौरभ सिंह तीसरे नंबर पर आए हैं उन्होंने 492 अंक हासिल किए हैं। चौथे नंबर पर रीवा जिले के महसुवा सुबह अरविंदो बाल विद्या मंदिर की छात्रा सौम्या सिंह 491 नंबर हासिल करके चौथे नंबर पर रही हैं। जबलपुर के गंगानगर की अंकित उरमालिया 491 नंबर लेकर चौथे नंबर पर हैं। नैनपुर के ही मंडला जिले के नैनपुर ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी की खुशबू कुमारी 491 नंबर हासिल करके चौथा नंबर पर हैं दमोह जिले के शासकीय आदर्श उत्कृष्ट विद्यालय की प्रगति असाटी 400 नंबर 490 नंबर हासिल करके पांचवें नंबर पर हैं मुरैना की पुरुष के आरडीएस पब्लिक स्कूल की श्रुति तोमर 490 नंबर हासिल करके पांचवें नंबर पर हैं भिंड जिले के कस्तूर भी कन्या स्कूल की गुनगुन शाक्य 490 नंबर लेकर पांचवें नंबर पर आई है छतरपुर जिले के शासकीय महाराज बहुउद्देशीय उत्कृष्ट विद्यालय की निकिता चौरसिया 490 नंबर लेकर पांचवें नंबर पर हैं छतरपुर जिले के शासकीय महाराज बहुउद्देशीय उत्कृष्ट विद्यालय की नियति साहू 490 नंबर लेकर पांचवें नंबर पर हैं। छतरपुर जिले के ही महाराज उत्कृष्ट विद्यालय के अजय पटेल 489 नंबर लेकर छठवें स्थान पर हैं दमोह जिले के आदर्श उत्कृष्ट विद्यालय के पंकज पटेल 489 अंक लेकर छठवें स्थान पर हैं।

समूह वार बोर्ड परीक्षा का विश्लेषण

12वीं कक्षा में 500 में से 493 नंबर हासिल करके रीवा जिले के शिक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की अंशिका मिश्रा ने 500 में से 493 नंबर हासिल करके टॉप किया है वहीं कॉमर्स ग्रुप से भी 500 में से 493 अंक हासिल करके विदिशा जिले के सिरोंज की सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा कुमारी मुस्कान दांगी ने प्रदेश में टॉप किया है।12वीं कक्षा में टॉपर में मैथ्स और कॉमर्स की दो छात्राएं शामिल रही हैं। आर्ट समूह में शाजापुर के कालापीपल के सहारा पब्लिक स्कूल के जयंत यादव ने 487 नंबर हासिल करके टॉप किया है 486 नंबर हासिल करके शाजापुर के ही सहारा पब्लिक स्कूल के कुलदीप मेवाड़ा दूसरे नंबर पर रहे हैं तीसरे नंबर पर नरसिंहपुर जिले के नरसिंह पब्लिक हाई स्कूल खैरी नाका की निशा भारती ने 484 नंबर हासिल करके तीसरा नंबर हासिल किया है। मैथ्स समूह में 493 नंबर हासिल करके रीवा जिले के शिक्षा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के की अंशिका मिश्रा ने टॉप किया है दूसरे नंबर पर छतरपुर जिले के महाराजपुर के शासकीय नेहरू विद्यालय के अंकित चौबे ने दूसरे नंबर पर रहे हैं उन्होंने 491 नंबर हासिल किया है 490 अंक हासिल करके तीसरे नंबर पर नरसिंहपुर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की गीता लोधी रही हैं। कॉमर्स समूह में 500 में से 493 नंबर हासिल करके विदिशा जिले के सिरोंज की सी सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा मुस्कान डांगी ने 493 नंबर हासिल करके टॉप किया दूसरे नंबर पर छतरपुर जिले की महाराज उत्कृष्ट विद्यालय की गरिमा जैन है उन्होंने 482 नंबर हासिल किए हैं तीसरे नंबर पर नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा के टैगोर वन स्कूल की गोरी जायसवाल 482 नंबर हासिल करके दूसरे नंबर पर ही हैं इसी तरह नैनपुर मंडला के ज्ञान ज्योति पीएम हायर सेकेंडरी स्कूल की दिया कोटवानी भी दूसरे नंबर पर रही हैं उन्होंने भी 482 नंबर हासिल किए हैं तीसरे नंबर पर 481 नंबर हासिल करके इंदौर के नंदा नगर पिंक फ्लावर स्कूल की फाल्गुनी पवार रही है।

एग्रीकल्चर समूह में 500 में से 480 नंबर प्रकार पन्ना जिले के पहाड़ी खेड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विनय पांडे रहे हैं वे टॉप पर रहे हैं 475 नंबर हासिल करके दूसरे नंबर पर निवाड़ी जिले के तरीचर कला शासकीय विद्यालय की प्रतीक्षा अहिरवार रही है उन्होंने 475 नंबर हासिल किए हैं। एग्रीकल्चर समूह से ही तीसरे नंबर पर शिवपुरी के उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा रानी यादव रही हैं उन्होंने 471 नंबर हासिल किए हैं। ललित कला एवं गृह विज्ञान समूह से 500 में से 464 नंबर हासिल करके डिंडोरी जिले के समनापुर के कन्या स्कूल की छात्रा नंदिनी मलगाम ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर उज्जैन के माधव नगर के उत्कृष्ट विद्यालय की कृष्णा मिश्रा ने 462 नंबर हासिल करके दूसरा नंबर हासिल किया है उज्जैन के माधव नगर की उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा ऐश्वर्या चौबे ने 460 नंबर हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बायोलॉजी ग्रुप की बात करें तो 500 में से 487 नंबर लेकर पहले स्थान पर सिवनी जिले के छपरा के मिशन उत्तर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सना अंजुम खान टॉप पर रही है। दूसरे नंबर पर मंडला जिले के नैनपुर की ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्र परीक्षा राजपूत रही है उन्होंने 486 अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरे नंबर पर कुमारी मेहर कुरेशी रही हैं उन्होंने 485 नंबर हासिल कर तीसरा नंबर हासिल किया है वह ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल नैनपुर मंडला की छात्र हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़