मध्य प्रदेश उपचुनाव : दमोह विधानसभा सीट पर 11 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान

Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के तहत शनिवार सुबह 11 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान हुआ है। दमोह जिले के निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी ने बताया, ‘’11 बजे सुबह तक 20 प्रतिशत मतदान हुआ है।’’

दमोह (मप्र)। मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के तहत शनिवार सुबह 11 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान हुआ है। दमोह जिले के निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी ने बताया, ‘’11 बजे सुबह तक 20 प्रतिशत मतदान हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देश का पालन सुनि‍श्चित किया जा रहा है। मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाता लंबी-लंबी कतारों में खड़े दिखे। राठी ने बताया कि मतदान शाम सात बजे तक चलेगा।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल चुनाव के पांचवें चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आईं

उन्होंने कहा कि इस सीट पर कुल 2.39 लाख मतदाता हैं, जिनमें 1.24 लाख पुरुष, 1.15 लाख महिलाएं एवं आठ थर्ड जेंडर मतदाता हैं। मतदान के लिए कुल 359 केन्द्र बनाये गये हैं। इस सीट पर दो महिलाओं सहित कुल 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से मुख्य मुकाबला भाजपा के राहुल सिंह लोधी एवं कांग्रेस के अजय टंडन के बीच माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: 220 फिल्मों में किया काम, सामाजिक कार्य से जीता लोगों का दिल, ऐसे थे पद्म श्री विजेता विवेक

लोधी वर्ष 2018 में हुए चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गये थे, लेकिन पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने विधायक पद इस्तीफा दे दिया था और बाद में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे। इससे यह सीट खाली हो गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़