लॉकडाउन पर केन्द्र के दिशा निर्देशा का पालन करेगी मध्यप्रदेश सरकार: शिवराज

भोपाल। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने कहा कि बुधवार को केन्द्र सरकार द्वारा इस संबंध में दिशा निर्देश जारी होने के बाद वह इसके कियान्वयन की योजना तैयार करेगी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार प्रदेश में तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की बात करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने पूरे देश का मार्गदर्शन किया है। देश और मध्यप्रदेश कोरोना वायरस महामारी को हराने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करेगा।’’
उन्होंने कहा कि इस संबंध में केन्द्र सरकार के दिशा निर्देश जारी होने के बाद प्रदेश सरकार इसके कियान्वयन की रणनीति तैयार करेगी। उन्होंने दोहराया कि प्रदेश में तीन मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा। एक स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में सोमवार रात तक कोरोना मरीजों की संख्या 730 पर पहुंच गयी है। जबकि इनमें से 50 मरीजों की मौत हो चुकी है।प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज फिर देश का मार्गदर्शन किया है। #COVID19 को परास्त करने के लिए उन्होंने जो रास्ता दिखाया है, हम उस पर चलेंगे। 3 मई तक मध्यप्रदेश में भी #Lockdown2 रहेगा। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में इस महामारी से युद्ध जीतेंगे।#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/3nSetWrk8Z
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 14, 2020