मध्य प्रदेश ने कोविड उपचार उपकरणों पर जीएसटी घटाने का किया समर्थन

GST on Covid treatment
दिनेश शुक्ल । Jun 12 2021 9:58PM

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है जीएसटी कोविड के उपचार से संबंधित उपकरणों व इंजेक्शन तथा दवाइयों पर जीएसटी की दरें कम होना चाहिए। वित्त मंत्री देवडा ने कहा कि इस अनुसंशा के लागू होने से मध्य प्रदेश सहित सभी प्रदेशों को लाभ मिलेगा।

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड 19 के उपचार में काम मे आने वाली दवाइयों, उपकरणों पर जीएसटी में कमी करने या करमुक्त करने के लिए मंत्री मंडल समूह की सिफारिशों का समर्थन किया है। आज जीएसटी काउंसिल की 44वीं बैठक में सर्वप्रथम प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिये ह्दय से धन्यवाद दिया है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के बुधनी में 300 बिस्तरों वाले कोविड-19 सेंटर का किया शुभारंभ, राज्य के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बने देश के लिए मॉडल

वित्त मंत्री जगदीश देवडा ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखकर मेडिकल ऑक्सीजन और इसके उत्पादन संयत्रों और पोर्टेबल कंसन्ट्रेटर को जीएसटी से छूट देने या न्यूनतम स्तर तक कम करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है जीएसटी कोविड के उपचार से संबंधित उपकरणों व इंजेक्शन तथा दवाइयों पर जीएसटी की दरें कम होना चाहिए। वित्त मंत्री देवडा ने कहा कि इस अनुसंशा के लागू होने से मध्य प्रदेश सहित सभी प्रदेशों को लाभ मिलेगा।

 

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ का शिवराज सरकार से सवाल, कोरोना मौतों का आंकड़ा इतना कम क्यों

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस आशय की सिफारिश करते हुए इसके आर्थिक पहलू को रेखांकित किया था कि जीएसटी कम करने से मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के स्थानीय निर्माताओं को ऑक्सीजन उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा। इससे महामारी रोकने में भी मदद मिलेगी। देवड़ा ने बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री की भावना का उल्लेख करते हुए बताया कि जीएसटी की दरों को कम करने से मध्यप्रदेश को ऑक्सीजन उत्पादन में आत्म-निर्भर बनने में मदद मिलेगी। जीएसटी काउंसिल की बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्य के वरिष्ठ अधिकारी प्रमुख सचिव वित्त मनोज गोविल, आयुक्त जीएसटी राघवेंद्र सिंह उपस्थित थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़