Vijay की फिल्म जना नायकन पर मद्रास हाईकोर्ट का 'ब्रेक', रिलीज से पहले लगा बड़ा झटका

Vijay
प्रतिरूप फोटो
Instagram Thalapathy Vijay
Ankit Jaiswal । Jan 9 2026 10:00PM

मद्रास हाईकोर्ट ने CBFC की अपील पर अभिनेता विजय की फिल्म 'जना नायकन' के सर्टिफिकेट पर अंतरिम रोक लगा दी है, जिससे इसकी रिलीज टल गई है। अदालत ने निर्माताओं द्वारा रिलीज की तारीख तय कर कृत्रिम तात्कालिकता बनाने पर आपत्ति जताते हुए मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी को निर्धारित की है।

अभिनेता विजय के प्रशंसकों का इंतज़ार अब और लंबा हो गया है। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जना नायकन’ की रिलीज फिलहाल टल गई है। बता दें कि मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की अपील पर फिल्म के सर्टिफिकेट पर अंतरिम रोक लगा दी है। अदालत ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में विस्तृत सुनवाई 21 जनवरी को की जाएगी।

गौरतलब है कि उसी दिन सुबह एकल न्यायाधीश ने फिल्म को यू/ए 16+ प्रमाणपत्र देने का निर्देश दिया था, जिसके खिलाफ CBFC ने तुरंत अपील दायर की। मौजूद जानकारी के अनुसार, डिवीजन बेंच ने कहा कि केंद्र सरकार को जवाब देने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला था और बिना अंतिम प्रमाणपत्र के फिल्म की रिलीज को लेकर कृत्रिम तात्कालिकता बनाई जा रही थी।

अदालत ने यह भी टिप्पणी की कि निर्माता रिलीज डेट तय कर न्यायालय पर दबाव नहीं बना सकते। फिल्म से जुड़े विवाद की जड़ एक शिकायत है, जिसमें कुछ दृश्यों से धार्मिक भावनाओं को आहत होने का आरोप लगाया गया है। निर्देशक एच विनोथ की इस फिल्म में विजय के साथ ममिता बैजू, पूजा हेगड़े और बॉबी देओल अहम भूमिकाओं में हैं।

यह फिल्म पोंगल के मौके पर 9 जनवरी को रिलीज होने वाली थी और इसे राजनीति में प्रवेश से पहले विजय की आखिरी फिल्म माना जा रहा है, लेकिन अब नई रिलीज तारीख का इंतजार करना होगा, ऐसा माना जा रहा है और यही वजह है कि दर्शकों की बेचैनी और चर्चा दोनों बढ़ गई हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़