कश्मीर से आई वो खबर जिसके इंतजार में था पूरा देश! सावन के तीसरे सोमवार पर खुला महादेव का तीसरा नेत्र और फिर...

Mahadev
ANI
अभिनय आकाश । Jul 28 2025 6:05PM

आतंकवादियों ने 26 नागरिकों को उनके धर्म के आधार पर अलग-अलग करके उनकी हत्या कर दी। सिर्फ़ जगह ही नहीं, ऑपरेशन महादेव का समय भी संयोगवश है। यह सावन पूर्णिमा से कुछ हफ़्ते पहले हुआ है, जो पवित्र महीने की पूर्णिमा है, जैसा कि इतिहासकार बताते हैं, इसी दिन कश्मीरी पंडित भगवान शिव की श्रद्धा में इस पवित्र शिखर की अपनी वार्षिक तीर्थयात्रा करते थे।

भारतीय सेना ने कश्मीर में ऑपरेशन महादेव लॉन्च किया और आतंकियों पर सबसे बड़ा हमला कर दिया है। सोमवार के दिन सेना ने ऑपरेशन महादेव लॉन्च कर तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। कई मीडिया रिपोर्ट में तो यहां तक आशंका जताई गई कि ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम आतंकी हमले में शामिल टीआरएफ यानी द रेजिस्टेंश फोर्स के तीन आतंकियों को मार गिराया है। पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड 22 अप्रैल के नरसंहार से जुड़े तीन आतंकवादियों में से एक था, जो सोमवार को कश्मीर के सबसे पवित्र शिखरों में से एक महादेव शिखर के पास एक मुठभेड़ में मारे गए। आतंकवादियों ने 26 नागरिकों को उनके धर्म के आधार पर अलग-अलग करके उनकी हत्या कर दी। सिर्फ़ जगह ही नहीं, ऑपरेशन महादेव का समय भी संयोगवश है। यह सावन पूर्णिमा से कुछ हफ़्ते पहले हुआ है, जो पवित्र महीने की पूर्णिमा है, जैसा कि इतिहासकार बताते हैं, इसी दिन कश्मीरी पंडित भगवान शिव की श्रद्धा में इस पवित्र शिखर की अपनी वार्षिक तीर्थयात्रा करते थे।

इसे भी पढ़ें: अपाचे हेलिकॉप्टर की सेना में एंट्री, मिग-21 को वायुसेना से विदाई, भारत की रक्षा शक्ति में जुड़ा नया अध्याय

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर क्षेत्र) विधि कुमार बिरदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान के पास 'ऑपरेशन महादेव' में मारे गए तीन आतंकवादियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और इसमें कुछ समय लगेगा। सोमवार सुबह श्रीनगर के दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान के पास हरवान इलाके में सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में तीनों आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा कि हरवान में अभियान अभी भी जारी है।

इसे भी पढ़ें: कारगिल के वीर सपूतों को याद कर भावुक हुए राष्ट्रपति-PM, राष्ट्र ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

आईजीपी बिरदी ने मीडियाकर्मियों से कहा कि अभियान अभी भी जारी है। आंतरिक रिपोर्टों के अनुसार, तीन शव देखे गए हैं और ऐसा लगता है कि उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है। हमें पहचान में कुछ समय लगेगा, और टीमें अभी भी अंदर हैं। सोमवार सुबह श्रीनगर के दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान के पास हरवान इलाके में सुरक्षा बलों के साथ भीषण मुठभेड़ में तीनों आतंकवादी मारे गए। भारतीय सेना की चिनार कोर ने कहा कि आतंकवाद-रोधी ऑपरेशन महादेव लिडवास के सामान्य क्षेत्र में हुआ। चिनार कॉर्प ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ऑपरेशन महादेव - लिडवास जनरल एरिया में संपर्क स्थापित हो गया है। ऑपरेशन जारी है।

 

All the updates here:

अन्य न्यूज़