महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: रुझानों में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की लहर

maharashtra-assembly-elections-bjp-shiv-sena-alliance-wave-in-trends
अंकित सिंह । Oct 24 2019 9:06AM

एग्जिट पोल (मतदान के बाद सर्वेक्षण) ने राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना गठबंधन की आसान जीत की संभावना जताई है। मतगणना ड्यूटी के लिए करीब 25,000 कर्मियों की तैनाती की गयी है।

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और सातारा लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे आरंभ हो गई। इन सीटों पर मतदान सोमवार को हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए राज्य में 269 स्थानों पर मतगणना आरंभ हुई। मतगणना की शुरूआती रुझान को देखें तो महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन अपने दम पर सरकार बनाते हुए दिख रही है। भाजपा-शिवसेना गठबंधन 168 सीटों पर आगे चल रही है। शिवसेना की तुलना में भाजपा बहुत आगे है। 

एग्जिट पोल (मतदान के बाद सर्वेक्षण) ने राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना गठबंधन की आसान जीत की संभावना जताई है। मतगणना ड्यूटी के लिए करीब 25,000 कर्मियों की तैनाती की गयी है। मतगणना शांतिपूर्वक कराने के लिए पुलिस विभाग ने भी पर्याप्त इंतजाम किए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 61.13 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि वर्ष 2014 में 63.20 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। सबसे ज्यादा कोल्हापुर की करवीर सीट पर 83.93 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि सबसे कम दक्षिण मुंबई के कोलाबा क्षेत्र में 40.11 प्रतिशत मतदान हुआ। सोमवार को सातारा लोकसभा क्षेत्र के लिए भी उपचुनाव हुआ था। यहां पर 67.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़