महाराष्ट्र : वन विभाग ने भाजपा विधायक के सहयोगी के घर को ध्वस्त किया

collapse
प्रतिरूप फोटो
ANI

एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि भोंसले ने मुंबई से करीब 450 किलोमीटर दूर मध्य महाराष्ट्र के बीड जिले के शिरूर कासर इलाके में वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से एक आलीशान घर का निर्माण किया था।

महाराष्ट्र के बीड जिले में वन विभाग ने भाजपा विधायक सुरेश धस के करीबी सहयोगी माने जाने वाले सतीश भोसले उर्फ ​​खोक्या के आवास को बृहस्पतिवार को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सतीश भोसले के खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। अधिकारियों के मुताबिक भोसले पर हत्या के प्रयास और वन अधिनियम के तहत तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, उसे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गिरफ्तार किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि भोंसले ने मुंबई से करीब 450 किलोमीटर दूर मध्य महाराष्ट्र के बीड जिले के शिरूर कासर इलाके में वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से एक आलीशान घर का निर्माण किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़