Maharashtra : पिंपरी चिंचवड से अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Maharashtra arrested
प्रतिरूप फोटो
Pixabay

एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की पुणे इकाई की ओर से पुलिस को सूचना देने के उपरांत यह कार्रवाई की गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों बिना वैध यात्रा दस्तावेजों के भारत आए थे।

महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड इलाके से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है जो अवैध रूप से रह रहे थे। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ये तीनों मोशी इलाके में निर्माणाधीन स्थल के श्रमिक शिविर में अवैध रूप से रह रहे थे। इन्हें मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 एवं पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) की पुणे इकाई की ओर से पुलिस को सूचना देने के उपरांत यह कार्रवाई की गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों बिना वैध यात्रा दस्तावेजों के भारत आए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़