महाराष्ट्र : ट्रेन में यात्री का बैग चुराने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

mumbai police
ANI

कांडे ने बताया कि अमृतकर की आरक्षित सीट, शयनयान (स्लीपर कोच) संख्या पांच के दरवाजे के पास थी। वहां उसने अपना लैपटॉप बैग रखा था जिसमें नकद राशि, एक कैमरा और अन्य कीमती सामान थे।

मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस ट्रेन से एक यात्री का 1.65 लाख रुपये मूल्य के कीमती सामान वाला बैग चुराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह घटना सोमवार को मुंबई के बाहरी इलाके ठाणे और कल्याण स्टेशनों के बीच हुई।

कल्याण रेलवे पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक पंढारी कांडे ने बताया कि शिकायतकर्ता मयूर दिलीप अमृतकर (30) नासिक का निवासी है। वह किसी काम से ठाणे आया था। काम निपटाने के बाद वह वापसी के लिए ठाणे स्टेशन से विदर्भ एक्सप्रेस में सवार हुआ।

कांडे ने बताया कि अमृतकर की आरक्षित सीट, शयनयान (स्लीपर कोच) संख्या पांच के दरवाजे के पास थी। वहां उसने अपना लैपटॉप बैग रखा था जिसमें नकद राशि, एक कैमरा और अन्य कीमती सामान थे। अपना सामान व्यवस्थित करते समय उसने देखा कि उसका बैग गायब है।

ट्रेन के कल्याण पहुंचने के बाद शिकायतकर्ता ने रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि रेलवे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जानकारी का उपयोग करते हुए केवल ढाई घंटे के भीतर दोनों चोरों को पकड़ लिया और 1.65 लाख रुपये मूल्य का चोरी हुआ सारा सामान बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता का सारा सामान उसे वापस सौंप दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़