महाशिवरात्रि पर महाकाल के भक्तों के लिए खुशखबरी, केदारनाथ के कपाट खुलने की आ गई डेट

Kedarnath
रेनू तिवारी । Mar 1 2022 4:59PM

महाशिवरात्रि 2022 के अवसर पर शीतकालीन आसन ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। इस साल केदारनाथ के कपाट 6 मई से खुलेंगे। भक्तों के लिए कपाट 6 मई को सुबह 6:25 बजे खुलेंगे।केदारनाथ डोली 2 मई को शीतकालीन आसन ओंकारेश्वर मंदिर से रवाना होगी।

देशभर में आज महाकाल की महाशिवरात्रि का पर्व बनाया जा रहा है। शिव नगरों में सुबह से ही हर हर महादेव के उद्घोष से पूरी शहर गूंज रहा है। महा काल के भक्त शिवरात्रि पर पवित्र नदियों में स्नना कर रहे हैं। वहीं आज इस पावन अवसर पर एक शुभ खबर और आई है। भोलेनाथ के भक्तों को मई में केदारनाथ के दर्शन होंगे। महाशिवरात्रि 2022 के अवसर पर शीतकालीन आसन ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। इस साल केदारनाथ के कपाट 6 मई से खुलेंगे। भक्तों के लिए कपाट 6 मई को सुबह 6:25 बजे खुलेंगे।केदारनाथ डोली 2 मई को शीतकालीन आसन ओंकारेश्वर मंदिर से रवाना होगी।

इसे भी पढ़ें: गूगल के बाद अब नेटफ्लिक्स ने रूसी चैनलों को किया बैन, यूक्रेन मामले पर रूस पर चारों तरफ से दबाव बनाने की कोशिश

केदारनाथ डोली के बारे में विवरण

डोली जहां शीतकालीन आसन ओंकारेश्वर मंदिर से 2 मई को प्रस्थान करेगी और 3 मई को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रस्थान करेगी चार मई को फाटा से प्रस्थान कर सोनप्रयाग होते हुए गौरीकुंड में रात्रि विश्राम होगा। यह 5 मई को गौरीकुंड से निकलकर जंगलचट्टी, लिनचोली, रुद्र प्वाइंट होते हुए केदारनाथ पहुंचेगी। केदारनाथ यात्रा की तैयारियां भी आज से शुरू हो गई हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़