सिम गिरोह का मुख्य आरोपी गिरफ्तार: असम पुलिस

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

बयान में कहा गया कि अभियान के दौरान एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, तीन माइक्रो एटीएम मशीन, एक बायोमेट्रिक डिवाइस, छह एटीएम कार्ड, 11 मतदाता पहचान पत्र, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया गया।

असम पुलिस ने लोगों से ठगी करने के मकसद से ‘व्हाट्सएप अकाउंट’ खोलने के लिए पाकिस्तानियों सहित साइबर अपराधियों को सिम कार्ड उपलब्ध कराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यहां एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया है कि राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने ‘ऑपरेशन घोस्ट सिम’ के तहत आरोपी को शनिवार रात धुबरी से गिरफ्तार किया। यह अभियान गजराज कोर की सैन्य खुफिया सूचना के आधार पर चलाया गया था।

बयान में कहा गया कि अभियान के दौरान एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, तीन माइक्रो एटीएम मशीन, एक बायोमेट्रिक डिवाइस, छह एटीएम कार्ड, 11 मतदाता पहचान पत्र, एक आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया गया। ‘ऑपरेशन घोस्ट सिम’ के तहत अब तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़