छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, गरियाबंद में सुरक्षा बलों ने 14 नक्सली को किया ढेर

Naxalites
ANI
अंकित सिंह । Jan 21 2025 12:12PM

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे पहले सोमवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान दो महिला नक्सली मारी गईं और सीआरपीएफ की विशिष्ट कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन का एक जवान घायल हो गया।

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 14 नक्सली मारे गए। मुठभेड़ में एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली भी मारा गया। मुठभेड़ अभी भी जारी है। एक अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर स्थित मैनपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक वन क्षेत्र में सोमवार देर रात और मंगलवार सुबह ताजा गोलीबारी हुई। मुठभेड़ के दौरान 12 और नक्सली मारे गये। उन्होंने कहा कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), छत्तीसगढ़ से कोबरा और ओडिशा से स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के सुरक्षा कर्मियों की एक संयुक्त टीम ऑपरेशन में शामिल थी।

इसे भी पढ़ें: Naxals in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे पहले सोमवार को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान दो महिला नक्सली मारी गईं और सीआरपीएफ की विशिष्ट कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन का एक जवान घायल हो गया। उन्होंने कहा, कोबरा कमांडो की चोट सतही है। गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों के नक्सल विरोधी अभियान के दौरान छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर फ़िरूर पुलिस थाना क्षेत्र के मेनपेक्सचेंज के जंगल में मुठभेड़ हुई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़