सेना सूत्रों का दावा, शोपियां गोलीबारी स्थल पर मौजूद नहीं थे मेजर
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 31 2018 11:16AM
सेना सूत्रों ने आज दावा किया कि जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत को लेकर दर्ज प्राथमिकी में सेना के जिस मेजर का जिक्र किया गया है
नयी दिल्ली। सेना सूत्रों ने आज दावा किया कि जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत को लेकर दर्ज प्राथमिकी में सेना के जिस मेजर का जिक्र किया गया है, वह घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने बताया कि सेना ने घटना की जांच शुरू की है। एक सूत्र ने कहा, ‘मेजर उस समय घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे। वह वहां से करीब 200 मीटर दूर थे–वह घटनास्थल के आसपास थे।’
शोपियां में शनिवार को पथराव कर रही भीड़ पर सैनिकों की गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने रविवार को सेना की गढ़वाल इकाई के 10 कर्मियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 302, 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। प्राथमिकी में मेजर का भी नाम लिया गया है जो घटना के समय सैनिकों का नेतृत्व कर रहे थे। जम्मू कश्मीर पुलिस प्रमुख एस पी वैद ने कल कहा था कि शोपियां घटना में प्राथमिकी दर्ज कराना जांच की सिर्फ शुरूआत है और सेना के पक्ष को भी ध्यान में रखा जाएगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़