नाना पटोले की मांग, 'विक्रांत बचाओ' के नाम पर पैसे हड़पने के मामले में भाजपा को भी बनाओ सह आरोपी

Nana Patole
प्रतिरूप फोटो

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि किरीट सोमैया ने आईएनएस विक्रांत बचाओ अभियान के तहत 140 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके लिए किरीट सोमैया व भाजपा पदाधिकारियों ने हाथों में डिब्बे लेकर 'सेव विक्रांत' के नाम पर आम लोगों से चंदा वसूल किए थे लेकिन इस पैसे की कोई रसीद नहीं दी गई।

भारतीय सेना के युद्धपोत आईएनएस 'विक्रांत बचाओ' अभियान के तहत आम जनता से भाजपा और किरीट सोमैया द्वारा एकत्र किए गए धन का हिसाब देश  के  लोगों को दिया जाना चाहिए। यह मांग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने की है।किरीट सोमैया ने कहा है कि एकत्र किया गया धन भारतीय जनता पार्टी को दिया गया था लेकिन यह धन सरकारी खजाने में जमा नहीं कराया गया । यह आम जनता के साथ विश्वासघात और गंभीर अपराध है। नाना पटोले ने कहा कि अगर यह फंड भाजपा  को  दिया गया तो इस मामले में  भाजपा को भी सह आरोपी बना कर तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष से भी पूछताछ की जानी चाहिएI 

इसे भी पढ़ें: शरद पवार से मिले नाना पटोले, केंद्रीय जांच एजेंसी के दुरुपयोग और लोड शेडिंग पर हुई चर्चा

इस मुद्दे पर आगे बोलते हुए नाना पटोले ने कहा कि किरीट सोमैया ने आईएनएस विक्रांत बचाओ अभियान के तहत 140 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके लिए किरीट सोमैया व भाजपा पदाधिकारियों ने हाथों में डिब्बे लेकर 'सेव विक्रांत' के नाम पर आम लोगों से चंदा वसूल किए थे लेकिन इस पैसे की कोई रसीद नहीं दी गई। लोगों से चंदा वसूलने के लिए किसी की परमिशन भी नहीं  ली गई थी। मीडिया के खबरों के मुताबिक सोमैया के अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट में कहा है कि लोगों से एकत्र किया गया धन राजभवन, राष्ट्रपति भवन या रक्षा मंत्रालय में जमा न कर यह भाजपा को दिया गया था। यह लोगों की देश भावना के साथ विश्वासघात है और यह चंदा झूठ बोलकर जमा किया गया है।  अगर भाजपा ने यह पैसा लिया है तो यह भी एक अपराध है इसलिए भाजपा और उसके प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ भी  कार्रवाई होनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: महंगाई कम करो वरना केंद्र की अलीबाबा और 40 चोरों की सरकार गद्दी छोड़ो: नाना पटोले का जोरदार हमला 

पटोले ने कहा कि बीजेपी ने 'विक्रांत बचाओ' के नाम पर लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। सोमैया के वकील के मुताबिक  विक्रांत बचाने के नाम पर  11,000 रुपये जमा करा दिए गए हैं लेकिन यह रकम निश्चित रूप से इससे बड़ी है। लोगों को यह जानने का अधिकार है कि भाजपा ने विक्रांत को बचाने के नाम पर कितना  कैश जमा किया और इसका इस्तेमाल किस मकसद से किया गया।  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि 'विक्रांत बचाओ' की आड़ में वसूली के मामले में सोमैया के साथ भाजपा को भी  सह  आरोपी बना कर  पूरे घोटाले की जांच होनी चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़