जनता के प्रति अपने व्यवहार को मित्रवत बनाएं पुलिसकर्मी: योगी

Make your attitude towards the public policeman: Yogi
[email protected] । Feb 20 2018 8:35PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य पुलिस की ‘डायल-100’ सेवा के ‘रिस्पांस टाइम’ को घटाकर 10 मिनट किये जाने की जरूरत बताते हुए कहा कि इस सेवा में कार्यरत पुलिस कर्मियों को अपने व्यवहार को मित्रवत बनाना चाहिए।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य पुलिस की ‘डायल-100’ सेवा के ‘रिस्पांस टाइम’ को घटाकर 10 मिनट किये जाने की जरूरत बताते हुए कहा कि इस सेवा में कार्यरत पुलिस कर्मियों को अपने व्यवहार को मित्रवत बनाना चाहिए। योगी ने अपने सरकारी आवास पर डायल-100 के 1600 दोपहिया पीआरवी वाहनों की पहली खेप को झंडी दिखाने के अवसर पर कहा कि किसी घटना की सूचना मिलने पर डायल-100 सेवा की टीम घटनास्थल पर तेजी से पहुंचकर स्थिति को अपने नियंत्रण में लेकर लोगों की मदद करे।

मुख्यमंत्री ने आवश्यकता जताई कि डायल-100 सेवा का रिस्पांस टाइम 15 मिनट के बजाय 10 मिनट किया जाए। उन्होंने कहा कि इस सेवा में कार्यरत पुलिस कर्मियों को अपने व्यवहार को मित्रवत बनाना चाहिए, ताकि लोग उनसे ना घबराएं। योगी ने कहा कि पिछले 11 महीनों में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। वर्तमान सरकार प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस को परम्परागत चेहरे को बदलना होगा व आमजन से दोस्ताना सम्बन्ध स्थापित करना होगा, क्योंकि जनता पुलिस के लिये सबसे अच्छा खुफिया संजाल साबित हो सकती है।

योगी ने कहा कि पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने के लिए गम्भीरता से काम किया जा रहा है। पीएसी की बंद पड़ी 54 कम्पनियों को फिर से पुनर्गठित करने का काम शुरू किया गया है। इसी प्रकार एसडीआरएफ के गठन को भी चरणबद्ध ढंग से शुरू करने की दिशा में काम किया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़