मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में नर बाघ का शव मिला

Male tiger carcass found
दिनेश शुक्ल । Jun 1 2021 10:25PM

मंगलवार शाम को जानकारी दी कि पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी अंतर्गत घाटकोहका बफर परिक्षेत्र में बीट मोहगांव के कक्ष क्रमांक पी 455 में गस्ती दल को गस्ती के दौरान एक प्रौढ़ वयस्क नर बाघ मृत अवस्था में मिला, जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।

सिवनी। मध्य प्रदेश में सिवनी जिले के पेंच टाईगर रिजर्व की घाट कोहका बफर परिक्षेत्र की बीट मोहगांव में मंगलवार को एक वृद्ध नर बाघ का शव गश्ती दल को मिला है। बाघ के इस शव का दाह संस्कार वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया है। क्षेत्र संचालक एवं मुख्य वनसंरक्षक पेंच टाईगर रिजर्व विक्रम सिंह परिहार ने मंगलवार शाम को जानकारी दी कि पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी अंतर्गत घाटकोहका बफर परिक्षेत्र में बीट मोहगांव के कक्ष क्रमांक पी 455 में गस्ती दल को गस्ती के दौरान एक प्रौढ़ वयस्क नर बाघ मृत अवस्था में मिला, जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। 

 

इसे भी पढ़ें: अवैध रेत खनन को लेकर माफियाओं ने की फायरिंग, दो आरक्षक घायल

सूचना प्राप्त होने पर मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक पेंच टाइगर रिजर्व विक्रम सिंह परिहार, उप संचालक एम.बी सिरसैया, सहायक वन संरक्षक सिवनी बी. पी. तिवारी, अधीक्षक आशीष कुमार पांडेय, वन्य प्राणी चिकित्सक अखिलेश मिश्रा, परिक्षेत्र अधिकारी कु.स्वाति सिन्हा सहित स्टाफ मौके पर पहुंचा। एनटीसीए  प्रतिनिधि के रूप में एल.के. वासनिक उप वनमण्डल अधिकारी सिवनी सामान्य भी मौके पर पहुंचे। वन्य प्राणी चिकित्सक द्वारा शव परीक्षण किया गया।

 

इसे भी पढ़ें: पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

उन्‍होंने बताया कि बाघ के शरीर के समस्त अवयव जैसे बाल, नाखून, दांत आदि सुरक्षित अवस्था में मिले हैं। डॉग स्क्वाड द्वारा 1 किलोमीटर क्षेत्र की अच्छी तरह से जांच कराई गई लेकिन कोई अप्रिय स्थिति नहीं पाई गई। वन्यप्राणी चिकित्सक द्वारा शव परीक्षण उपरांत प्रयोग शाला परीक्षण हेतु आवश्यक नमूना एकत्रित करने के बाद एनटीसीए की समस्त एसओपी का पालन करते हुए अधिकारियों की उपस्थिति में मृत बाघ का शव दाह किया गया।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़