ममता बनर्जी ने दाखिल किया नामांकन पत्र तो शुभेंदु अधिकारी ने दिया यह बड़ा बयान

Mamata Banerjee Nomination

भाजपा से लोहा लेने के लिए ममता बनर्जी ने सॉफ्ट हिन्दुत्व की राह पकड़ ली है। नामांकन दाखिल करने से पहले ममता बनर्जी ने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। जबकि शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को हनुमान जी के मंदिर में मत्था टेका और फिर नंदीग्राम में रोड शो किया।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हल्दिया में नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने सबसे पहले भगवान शिव की पूजा अर्चना की और फिर हल्दिया पहुंचीं। जहां पर उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं। नंदीग्राम में ममता बनर्जी का मुकाबला भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ होगा। 

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने नामांकन से पहले भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद, खुद को बताया था हिंदू की बेटी

उल्लेखनीय है कि शुभेंदु अधिकारी 12 मार्च को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं। हालांकि, शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को चुनौती दी थी कि वह यहां से आकर चुनाव लड़ें। जिसके बाद ममता बनर्जी ने भवानीपुर विधानसभा सीट को छोड़कर नंदीग्राम पहुंचीं, जहां से उन्होंने आंदोलन किया था।

ममता बनाम शुभेंदु

भाजपा से लोहा लेने के लिए ममता बनर्जी ने सॉफ्ट हिन्दुत्व की राह पकड़ ली है। नामांकन दाखिल करने से पहले ममता बनर्जी ने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। जबकि शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को हनुमान जी के मंदिर में मत्था टेका और फिर नंदीग्राम में रोड शो किया। 

इसे भी पढ़ें: नामांकन से पहले ममता का पूजा-पाठ, गिरिराज बोले- चुनाव जो न कराएं 

ममता बनर्जी के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद शुभेंदु अधिकारी की पहली टिप्पणी सामने आई। जिसमें उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं। वो प्रधानमंत्री को बाहरी कहती हैं लेकिन नंदीग्राम की जनता उन्हें क्या कहें ? शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि ममता बनर्जी अवसरवादी हैं और उन्हें वह हराएंगे, यहां भाजपा की जीत पक्की है। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यह व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है बल्कि यह राजनीतिक लड़ाई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़