दिल्ली दौरे पर आएंगी Mamata Banerjee, विपक्षी दलों के नेताओं से करेंगी मुलाकात, कांग्रेस से रहेगी दूरी!

Mamata Banerjee
ANI
अंकित सिंह । Mar 15 2023 7:44PM

ममता बनर्जी के विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर उनसे मिलने के लिए राष्ट्रीय राजधानी का दौरा करने की संभावना है। ममता बनर्जी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच एक जबरदस्त वार-पलटवार का दौर चल रहा है।

2024 चुनाव के मद्देनजर अब तमाम बड़ी पार्टियां अपने अपने एजेंडे को साफ करते हुए दिखाई दे रही हैं। इन सबके बीच तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली दौरे पर आ सकती हैं। जानकारी के मुताबिक ममता बनर्जी मार्च के आखिर में या अप्रैल के शुरुआत में दिल्ली दौरे पर आ सकती हैं। खबर तो यह भी है कि वह विपक्ष के कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं। हालांकि, कांग्रेस के नेताओं से उनकी मुलाकात होगी या नहीं, इसको लेकर संशय की स्थिति बरकरार है। हाल में ही ममता बनर्जी की पार्टी के बड़े नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने साफ तौर पर कहा कि वह कांग्रेस के किसी नेता से के साथ बैठक नहीं करेंगे। इसका मतलब साफ है कि कहीं ना कहीं ममता बनर्जी और उनकी पार्टी कांग्रेस से दूरी बना कर रखना चाहती है। 

इसे भी पढ़ें: Kharge ने फिर कहा, समान विचारधारा वाले दलों को एक साथ आना होगा, पीएम उम्मीदवार को लेकर कहीं यह बात

ममता बनर्जी के विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर उनसे मिलने के लिए राष्ट्रीय राजधानी का दौरा करने की संभावना है। ममता बनर्जी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब संसद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच एक जबरदस्त वार-पलटवार का दौर चल रहा है। सत्ता पक्ष ब्रिटेन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर लगातार उनसे माफी की मांग कर रहा है तो वहीं विपक्षी दल हटाने के खिलाफ मामले को लेकर संयुक्त संसदीय समिति की मांग पर अड़ा हुआ है। यही कारण है कि दोनों दल अलग-अलग प्रदर्शन भी कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस के एक शीर्ष नेता ने बताया कि पार्टी प्रमुख के दिल्ली के दौरे पर जाने की संभावना है, हालांकि, इसके लिए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।

इसे भी पढ़ें: Bihar में भाजपा के खेवनहार बन सकते हैं ये तीन साथी, नीतीश से बगावत का कुशवाहा को मिला इनाम

हालांकि, सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के साथ टीएमसी प्रमुख की बैठक की संभावना नहीं है। ममता बनर्जी अपने दिल्ली दौरे के दौरान उन नेताओं से मुलाकात करेंगी जिन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था। नेताओं में बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव, जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, एआईटीसी प्रमुख ममता बनर्जी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, उद्धव ठाकरे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राजद नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव शामिल हैं। हालाँकि, पत्र में कांग्रेस, जेडीएस, जेडी (यू) और सीपीआई (एम) से कोई प्रतिनिधित्व नहीं था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़