ममता दीदी का मानसिक संतुलन बिगड़ा, उन्हें किसी सलाहकार की जरूरत है: शेखावत

Gajendra Singh Shekhawat

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तो साफ-साफ शब्दों में यह कहा कि ममता दीदी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनावी प्रचार-प्रसार के बीच में सियासत गर्माती जा रही है। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणियां करने लगे हैं। नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने तो अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को गद्दार और मीरजाफर करार दिया है। जिस पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा दुनिया में सबसे बड़ी लुटेरी, उसे कभी भी सत्ता में नहीं आने देना चाहिए: ममता

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तो साफ-साफ शब्दों में यह कहा कि ममता दीदी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि हार को सामने देखते हुए ममता बनर्जी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। राजनीतिक धरातल को देखकर उनका व्यक्तिगत शारीरिक संतुलन भी बिगड़ गया है। उन्हें इन दोनों को ठीक करने के लिए किसी सलाहकार की जरूरत है।

आपको बता दें कि ममता दीदी ने शुभेंदु अधिकारी पर टिप्पणी की थी। ऐसे में उन्होंने ममता द्वारा की गई टिप्पणी को उनकी खींज बताया है। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और अब लगातार नंदीग्राम और उसके आस-पास के इलाकों में चुनावी रैलियों के माध्यम से भाजपा पर जमकर हमला बोल रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: वोट बैंक की राजनीति के लिए तुष्टिकरण का ‘खेला’ खेल रहीं हैं ममता बनर्जी: पीएम मोदी 

उल्लेखनीय है कि बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव होना है। ऐसे में ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच अहम मुकाबले के लिए एक अप्रैल को वोटिंग होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़