Sandeshkhali मुद्दे पर PM Modi के भाषण से हिल गयी ममता सरकार, BJP-TMC के बीच जबानी तकरार और तेज होने के आसार

Modi Bengal
ANI

हम आपको बता दें कि सुंदरबन के मुहाने पर स्थित संदेशखालि क्षेत्र टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके साथियों के खिलाफ यौन शोषण और भूमि हड़पने के आरोपों के कारण एक महीने से अधिक समय से हंगामे और प्रदर्शनों से जूझ रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान संदेशखालि में महिलाओं पर अत्याचार को लेकर राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि इस मुद्दे पर पूरा देश गुस्से में है। वहीं प्रधानमंत्री के वार से बौखलाई तृणमूल कांग्रेस ने भी मणिपुर और उत्तर प्रदेश की घटनाओं को लेकर भाजपा को घेरा और मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह मनरेगा का पैसा नहीं दे रही है। जहां तक प्रधानमंत्री के संबोधन की बात है तो आपको बता दें कि उन्होंने संदेशखालि की घटनाओं पर चुप्पी साधने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की भी आलोचना की। उन्होंने हुगली जिले के आरामबाग में एक रैली में कहा, “उपलब्धियों के बीच आज बंगाल की स्थिति पर पूरे देश की नजर है। मां, माटी और मानुष का ढोल पीटने वाली तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखालि की बहनों के साथ जो किया, उसे देखकर पूरा देश दुखी और गुस्से में है। संदेशखालि की बहनों के साथ टीएमसी ने जो किया, वह शर्म की बात है।”

टीएमसी सरकार पर हर क्षेत्र में भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''‘इंडी’ गठबंधन के नेताओं के लिए, संदेशखालि में टीएमसी द्वारा प्रताड़ित लोगों के साथ खड़े होने के बजाय भ्रष्ट और तुष्टीकरण की राजनीति का समर्थन करना सर्वोपरि है।” उन्होंने कहा, “टीएमसी को भरोसा है कि उसे अल्पसंख्यकों का समर्थन हासिल है, लेकिन मुस्लिम भी टीएमसी के गुंडा राज के खिलाफ मतदान करेंगे।”

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: लोकसभा चुनाव से पहले ही क्यों आ रहा CAA, किसे होगा फायदा और किसे नुकसान?

कौन है शाहजहां शेख?

हम आपको बता दें कि सुंदरबन के मुहाने पर स्थित संदेशखालि क्षेत्र टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके साथियों के खिलाफ यौन शोषण और भूमि हड़पने के आरोपों के कारण एक महीने से अधिक समय से हंगामे और प्रदर्शनों से जूझ रहा है। पुलिस ने 55 दिनों से फरार चल रहे शाहजहां शेख को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया था। हम आपको यह भी बता दें कि शाहजहां शेख का जीवन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। एक स्थानीय परिवहन कंपनी में ‘हेल्पर’ (खलासी) की मामूली पृष्ठभूमि से शुरुआत के बाद वह इलाके का तथाकथित 'टाइगर' बन गया। शाहजहां शेख का उदय राज्य में वाम मोर्चा सरकार के अंतिम चरण में शुरू हुआ। यात्री वाहन सेवाओं में ‘हेल्पर’ के रूप में कुछ वर्षों तक काम करने के बाद, वह मछली के कारोबार में आ गया। उत्तर 24 परगना जिले में उस वक्त तैनात एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘उसका एक मामा मछली पालन व्यवसाय से जुड़ा था और शाहजहां ने कुछ समय तक उसकी मदद की। कुछ समय बाद, तेजी से व्यवसाय बढ़ने के बाद, वे संदेशखालि इलाके में इस व्यापार में शीर्ष पर पहुंच गए।" शेख ने 2004 में अपना खुद का झींगा कारोबार शुरू किया और उस समय तक उसने उत्तर 24 परगना जिले के नदी तटीय क्षेत्र संदेशखालि में अपनी छवि "रॉबिनहुड जैसी" बना ली थी। पूर्व पुलिस अधिकारी ने संकेत दिया कि शेख की जड़ें बांग्लादेश से जुड़ी हैं और वह 1990 के दशक के अंत में कथित तौर पर सीमा पार कर पश्चिम बंगाल आया था।

माना जाता है कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक स्थानीय विधायक के साथ उसकी निकटता से उसने इलाके के ईंट भट्ठा उद्योग पर अपना दबदबा कायम कर लिया, लेकिन 2011 में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने और राज्य में 34 साल के वाम शासन के समाप्त होने के बाद, शेख को अपना वर्चस्व बनाए रखने में परेशानी झेलनी पड़ी। इसलिए, उसने 2013 में पाला बदल लिया। तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर दावा किया कि क्षेत्र के एक प्रभावशाली पूर्व मंत्री ने शेख को तृणमूल में शामिल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पूर्व मंत्री अभी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में है। उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व मंत्री ने ही महसूस किया था कि शेख से पार्टी को संदेशखालि में अल्पसंख्यक वोट हासिल करने में मदद मिलेगी। शेख ने 2019 के लोकसभा चुनाव में क्षेत्र में पार्टी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उसके पुरस्कार के तौर पर, उसे पंचायत चुनाव का टिकट दिया गया और उसने बहुत अच्छे मतों से जीत हासिल की।' शेख को पंचायत का उप-प्रधान बनाया गया और फिर पार्टी की संदेशखालि इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया। उसने 2022 में जिला परिषद की एक सीट जीती।

बशीरहाट पुलिस जिले के एक अधिकारी ने बताया कि शेख को दोपहिया वाहनों का शौक है और उसके पास लगभग 20 दोपहिया वाहन और कुछ चार पहिया वाहन हैं। पिछले साल हुए पंचायत चुनाव से पहले राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपे गए दस्तावेजों के अनुसार, शेख एक कारोबारी है जिसका सालाना कारोबार 19.8 लाख रुपये है तथा बैंक में 1.9 करोड़ रुपये से अधिक जमा है। इसके साथ ही वह करीब 43 बीघा जमीन और एक घर का मालिक है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद, इलाके के तृणमूल और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में दो लोगों की मौत हो गई थी। उस घटना से जुड़ी प्राथमिकी में शेख का नाम दर्ज किया गया था। हम आपको बता दें कि इसी साल पांच जनवरी को शेख के आवास में प्रवेश करने की कोशिश के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम को ग्रामीणों के भारी विरोध और हमले का सामना करना पड़ा था। ईडी टीम राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में वहां गयी थी। उसके कुछ सप्ताह बाद, महिलाओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और शेख एवं उसके सहयोगियों पर जमीन हड़पने तथा महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उन सभी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए स्थानीय थानों का घेराव किया। इसके बाद शेख और उसके सहयोगयों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग तेज हो गई थी जोकि अब पूरी हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़