'ममता ने लोकतंत्र को शर्मसार किया है', रविशंकर प्रसाद का सवाल- बंगाल हिंसा पर राहुल, येचुरी, नीतीश खामोश क्यों

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारी उम्मीदवार गांव से भागी हुई है। उनका घर तोड़ा गया है और ममता जी कहती हैं कि वे गरीबी में पैदा हुई हैं। उन्होंने लोकतंत्र को शर्मसार किया है।
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को जबरदस्त जीत मिली है। हालांकि, पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा के भी खबर आई। भाजपा ने बंगाल चुनाव में हिंसा को लेकर एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। इसका नेतृत्व रविशंकर प्रसाद कर रहे हैं। आज रविशंकर प्रसाद पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। वह लगातार हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान ममता बनर्जी सरकार पर रविशंकर प्रसाद जबरदस्त तरीके से हमलावर हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा और पूछा कि आप पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर खामोश क्यों है?
इसे भी पढ़ें: Panchayat Election: जान गंवाने वाले 19 लोगों के परिवारों को मदद का ऐलान, ममता बोलीं- चुनाव सेंट्रल फोर्स की निगरानी हुई
ममता ने लोकतंत्र को शर्मसार किया
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारी उम्मीदवार गांव से भागी हुई है। उनका घर तोड़ा गया है और ममता जी कहती हैं कि वे गरीबी में पैदा हुई हैं। उन्होंने लोकतंत्र को शर्मसार किया है। मैं पूछता हूं कि राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, नीतीश कुमार, CPI और अन्य विपक्ष की पार्टियां क्यों खामोश हैं? यह अवसरवादी लोग हैं। इस दौरान उन्होंने उत्तर 24 परगना में हिंसा में पीड़िता सुशिला मंडल के परिवार से मुलाकात की। प्रसाद ने कहा, "इनके परिवार ने TMC के लोगों द्वारा बूथ कैप्चर करने का विरोध किया था। इसके बाद TMC के लोगों ने इनका घर तोड़ा, इनके बेटे पर तलवार से हमला किया, इनकी बहु, पति को पीटा।"
विपक्ष खामोश क्यों
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ममता बनर्जी आपके लोग गरीब की झोपड़ी में आकर तोड़-फोड़ करते हैं, आपको शर्म आनी चाहिए। ममता जी यह कौन सा लोकतंत्र है? उन्होंने कहा कि अगर ऐसा भाजपा शासित किसी राज्य में हुआ होता तो राहुल गांधी, CPI, CPM, नीतिश कुमार तूफान खड़ा कर देते। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
इसे भी पढ़ें: West Bengal: चुनावी नतीजों में TMC का दिखा दम, भाजपा बोली- हिंसा के बाद चुनाव से हमें कोई उम्मीद नहीं थी
आना चाहिए शर्मा
भाजपा नेता ने कहा कि ये सुशीला मंडल है इनका परिवार हमारी पार्टी का समर्थक है इनकी बहू और बेटे हमारे बूथ पर काम कर रहे थे और TMC के लोग बूथ कैप्चर करने की कोशिश कर रहे थे तब उन्होंने विरोध किया जिसके बाद इनके घर हमला किया और घर को तोड़ा, बेटे पर तलवार से हमला किया, बहू को पीटा और पति की पिटाई की। ये क्या हो रहा है ममता जी? उन्होंने कहा कि आपको शर्म आनी चाहिए...इनको न्याय मिलना चाहिए। मैं उम्मीद करूंगा कि पुलिस इनको सुरक्षा देगी ताकि इनका बेटा और बहू यहां आ सके।
अन्य न्यूज़












