वोटर लिस्ट संशोधन को लेकर चुनाव आयोग पर भड़कीं ममता, पूछा- क्या यह बैकडोर NRC है?

Mamata Banerjee
ANI
अंकित सिंह । Jun 26 2025 7:54PM

मुख्यमंत्री ने कहा कि दरअसल, केंद्र सरकार चुनाव आयोग के माध्यम से बिहार को ढाल बनाकर पश्चिम बंगाल को निशाना बना रही है। बिहार में पहले से ही भाजपा गठबंधन की सरकार है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा जारी किए गए नए मतदाता सूची संशोधन दिशा-निर्देशों पर सवाल उठाए। उन्होंने यह भी आशंका जताई कि ये नए दिशा-निर्देश राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के कार्यान्वयन की दिशा में एक और कदम हो सकते हैं। उन्होंने आगे दावा किया कि हालांकि ये नए दिशा-निर्देश बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जारी किए गए हैं, लेकिन इन नए दिशा-निर्देशों का मुख्य लक्ष्य पश्चिम बंगाल है, जहां अगले साल महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव भी होने हैं।

इसे भी पढ़ें: अभिषेक बनर्जी का दावा, पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा को मिलेंगी 50 से भी कम सीटें

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से उन नए दिशा-निर्देशों पर सवाल उठाया, जिनमें बिना नागरिकता के प्रमाण के मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने पर रोक, 2003 में जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं था, उनके लिए जन्म स्थान की जानकारी देना अनिवार्य, 1 जुलाई 1987 से पहले जन्म लेने वालों के लिए जन्म स्थान और तिथि के दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य और 1 जुलाई 1987 के बाद जन्म लेने वालों के लिए माता-पिता के संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है। यह आरोप लगाते हुए कि चुनाव आयोग “भाजपा की कठपुतली की तरह काम कर रहा है”, बनर्जी ने पूछा कि क्या यह कदम एनआरसी को लागू करने का एक पिछले दरवाजे का प्रयास है।

इसे भी पढ़ें: ममता सरकार को झटका, हाईकोर्ट ने बर्खास्त स्कूल कर्मचारियों को सहायता देने पर लगाई रोक

मुख्यमंत्री ने कहा कि दरअसल, केंद्र सरकार चुनाव आयोग के माध्यम से बिहार को ढाल बनाकर पश्चिम बंगाल को निशाना बना रही है। बिहार में पहले से ही भाजपा गठबंधन की सरकार है। वे वहां कुछ नहीं करेंगे। वे वास्तव में पश्चिम बंगाल और प्रवासी श्रमिकों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आयोग भाजपा के निर्देश पर काम कर रहा है। वह नवनिर्मित भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा उत्सव में भाग लेने के लिए पूर्वी मिदनापुर जिले के दीघा में थीं। हालांकि, मंदिर को आधिकारिक तौर पर श्री जगन्नाथ धाम सांस्कृतिक केंद्र कहा जाता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को देश में विभिन्न पंजीकृत राजनीतिक दलों से परामर्श किए बिना ये नए मतदाता सूची संशोधन दिशानिर्देश जारी नहीं करने चाहिए थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़