बंगाल में बाढ़ का कहर, ममता बनर्जी बुधवार को कर सकती हैं प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण

Mamata likely to conduct aerial survey of flood hit areas

पिछले सप्ताह के अंत में मूसलाधार बारिश होने और इसकी वजह से बाढ़ आने के कारण सड़कें तथा अनेक गांव जलमग्न हो गए हैं। बाढ़ से हावड़ा और हुगली के साथ ही पूर्ब बर्धमान, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिले भी प्रभावित हुए हैं।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के छह बाढ़़ प्रभावित जिलों में से दो का बुधवार को हवाई सर्वेक्षण कर सकती हैं। राज्य सचिवालय के एक सूत्र ने मंगलवार को कहा, ‘‘मुख्यमंत्री द्वारा कल हावड़ा जिले के बाढ़ प्रभावित उदयनारायणपुर और हुगली जिले के खानाकुल का हवाई सर्वेक्षण किए जाने की संभावना है। इस दौरान उनके साथ मुख्य सचिव (एच के द्विवेदी) हो सकते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के मामले में येदियुरप्पा, उनके बेटे, परिजनों व पूर्व मंत्री के खिलाफ नोटिस जारी

भारी बारिश के चलते दामोदर घाटी निगम के बांधों से पानी छोड़े जाने के बाद पश्चिम बंगाल के छह जिलों में आई बाढ़ की वजह से लगभग 2.5 लाख लोग विस्थापित हुए हैं तथा मकान गिरने और विद्युत करंट लगने की घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है। पिछले सप्ताह के अंत में मूसलाधार बारिश होने और इसकी वजह से बाढ़ आने के कारण सड़कें तथा अनेक गांव जलमग्न हो गए हैं। बाढ़ से हावड़ा और हुगली के साथ ही पूर्ब बर्धमान, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिले भी प्रभावित हुए हैं। बनर्जी ने राज्य के मंत्रियों को अपने-अपने जिले में रहने और राहत एवं बचाव कार्य पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने मंगलवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बाढ़ प्रभावित घाटाल क्षेत्र का दौरा किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़