ममता ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 08, 2016 5:54PM
तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए आज दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट से नामांकन पत्र भरा।
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए आज दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट से नामांकन पत्र भरा। बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने अलीपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र भरा।
इसके बाद दोपहर में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी तथा भाजपा उम्मीदवार नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रिश्तेदार चंद्र कुमार बोस ने भी नामांकन पत्र भरा। दोनों ममता के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इस क्षेत्र से किन्नर बॉबी हलदर को लोकजनशक्ति पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़