युवती को खेत पर अकेला पाकर की छेड़छाड़, विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी

पुलिस के अनुसार ग्राम जगन्नाथपुरा निवासी 19 वर्षीय युवती ने बताया कि बीती शाम खेत पर काम कर रही थी। इसी दौरान गांव के राकेश पुत्र रतनलाल सौंधिया ने आकर उसका बुरी नीयत से हाथ पकड़ा और छेड़खानी की है।
राजगढ़। मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुरा में रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने गांव के ही युवक पर छेड़छाड़ करने साथ ही किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
इसे भी पढ़ें: अवैध निर्माण गिराने पहुँचे प्रशासन ने विधायकों को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार ग्राम जगन्नाथपुरा निवासी 19 वर्षीय युवती ने बताया कि बीती शाम खेत पर काम कर रही थी। इसी दौरान गांव के राकेश पुत्र रतनलाल सौंधिया ने आकर उसका बुरी नीयत से हाथ पकड़ा और छेड़खानी की है। जब उसने इसका विरोध किया और चिल्लाया तो वह जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। वही पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धारा 354, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
अन्य न्यूज़











