उत्तर प्रदेश में पारिवारिक विवाद के कारण एक व्यक्ति ने पिता की गोली मारकर हत्या की

shot dead
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस अधीक्षक (नगर) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच से पता चलता है कि इस घटना का कारण पारिवारिक विवाद है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

मथुरा की गौरा नगर कॉलोनी में47 वर्षीय एक व्यक्ति ने पहले अपने पिता की हत्या की और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

क्षेत्राधिकारी (सदर) संदीप कुमार सिंह ने बताया कि सुरेश चंद्र (76) का शुक्रवार को अपने बेटे नरेश से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद नरेश ने अपनी लाइसेंस वाली पिस्तौल से पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधीक्षक (नगर) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच से पता चलता है कि इस घटना का कारण पारिवारिक विवाद है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़